ज्वैलर्स के मुनीम ने गढ़ी थी लूट की फर्जी कहानी : ननिहाल से बरामद किया दो करोड़ का सोना
लखनऊ, अमृत विचार : हसनगंज इलाके में ज्वैलर्स के मुनीम से दो करोड़ रुपये के सोना लूट की घटना का पुलिस ने महज दो घंटे में खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने ज्वैलर्स के मुनीम को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर नानी के घर से सोना बरामद कर लिया। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में लगे 25-30 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। कहीं घटना की पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद मुनीम से सख्ती से पूछताछ की तो फर्जी लूट की कहानी सामने आ गई।
डीसीपी मध्य रवीना त्यागी के मुताबिक गौरव अग्रवाल की महानगर में हंसिका ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उनकी दुकान में चौक के सोंधी टोला निवासी अमन सोढ़ी बतौर मुनीम काम करता है। गौरव के मुताबिक अमन गुरुवार को अमन चौक के आनंदी बुलियन ज्वैलर्स से 3.94 करोड़ रुपये में 5 सोने के बिस्किट (प्रत्येक का वजन एक किलो) खरीदे। कुछ देर बाद अमन ने पुलिस को सूचना दी कि अली क्लाथ हाउस के पास नदवा बंधा रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने सिर पर रॉड से हमला कर दो बिस्किट छीन ले गये। जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये हैं। दिन दहाड़े हुई लूट की घटना सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।
सीसीटीवी ने खोला राज
डीसीपी मध्य रवीन के मुताबिक सूचना मिलते ही हसनगंज के अलावा आसपास के कई थानों और सर्विलांस टीम को सक्रिय कर दिया गया। टीमों ने घटना स्थल के आसपास लगे 25-30 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये। किसी में घटना की पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ने अमन से पूछताछ शुरू की। शुरूआत में अमन पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा।
नानी के घर में छिपाया था सोना
एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह ने बताया कि पुलिस की सख्ती के बाद अमन ने फर्जी लूट की सूचना देने की बात कुबूल की। उसने कुबूल किया कि सोने के बिस्किट चोरी की है। अमन की निशानदेही पर नानी के कमरे से सोने के दोनों बिस्किट पुलिस ने बरामद कर लिया। एडीसीपी ने बताया कि आरोपी अमन चार माह से सराफ की दुकान में काम कर रहा था। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उन्होंने दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें-राजेश गौतम हत्याकांड का खुलासा : चाट के 30 रुपये मांगने पर चाट विक्रेता को मारी थी गोली
