हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर में ध्वस्त नहीं होंगे भवन

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

देहरादून, अमृत विचार: हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को आगामी 25 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाएगा। इस परियोजना के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में हरिद्वार से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के साथ चर्चा की। 

 मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि, गंगा कॉरिडोर को विकसित करने के लिए जन प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल किया जाएगा। अभी जो कार्य प्रस्तावित किए जा रहे हैं, इसमें कॉरिडोर के क्षेत्र में आने वाले भवनों को ध्वस्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, सौंदर्यीकरण का कार्य बिना ध्वस्त किए किया जाएगा। साथ ही, पौराणिक स्थलों के स्वरूप को भी यथावत रखा जाएगा। सीएम के अनुसार, गंगा कॉरिडोर के तहत हरिद्वार और ऋषिकेश में ओपन स्पेस विकसित किया जाएगा। इससे स्नान पर्वों पर भीड़ का दबाव भी कम होगा।

संबंधित समाचार