साइबर ठगों ने CBI अधिकारी बनकर किया डिजिटल अरेस्ट: वीडियो वायरल होने के नाम पर ठगे 1.25 लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में साइबर ठगों ने एक बार फिर सीबीआई अधिकारी बनकर युवक से 1.25 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित को साइबर ठगों ने घूसखोरी वीडियो वायरल होने के नाम पर ठगी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

दहेली सुजानपुर सिद्धार्थ नगर निवासी रूप नारायण ने रिपोर्ट में बताया कि 19 दिसंबर को उन्हें कई नबंरों से व्हाट्सप और कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए कहा कि आपका घूसखोरी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिससे आपकी नौकरी चली जाएगी, यदि बचना है तो बताए गए नंबर पर 43 हजार रुपये डाल दो। इस पर उन्होंने घबरा कर फोन पे के जरिए रुपये ट्रांसफर कर दिये। 

इसके बाद भी ठगों ने कई बार फोन करके उनसे करीब 1.25 लाख रुपये ठग लिए। पुनः रुपयों की मांग करने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल के साथ ही चकेरी थाने में की। चकेरी प्रभारी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर साइबर सेल की मदद ली जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur में प्राइवेट कर्मी से लाखों की ठगी: फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, शेयर मार्केट से मुनाफे का लालच देकर ऐंठे 15.77 लाख

संबंधित समाचार