America : बच्चों की ट्रांसजेंडर स्वास्थ्य देखभाल पाबंदी पर आपत्ति, जो बाइडेन ने विधेयक पर किए हस्ताक्षर 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

वाशिंगटन। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को एक रक्षा विधेयक पर हस्ताक्षर करके उसे कानून का स्वरूप प्रदान किया, जिसमें सेना के जूनियर सूचीबद्ध सदस्यों के लिए वेतन में काफी बढ़ोतरी का प्रावधान है। यह कानून चीन की बढ़ती शक्ति के मद्देनजर और समग्र सैन्य खर्च बढ़ाकर 895 अरब डॉलर करने के उद्देश्य से लाया गया है। 

हालांकि जो बाइडेन ने सैन्य परिवारों में बच्चों के लिए ट्रांसजेंडर चिकित्सा उपचार कवरेज को विधेयक की भाषा से हटाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन इसका कड़ा विरोध करता है क्योंकि यह लैंगिक पहचान के आधार पर एक समूह को निशाना बनाता है और बच्चों की सर्वश्रेष्ठ देखभाल में माता-पिता की भूमिका में हस्तक्षेप करता है। 

उन्होंने कहा कि यह सेना की प्रतिभाओं की भर्ती करने और उन्हें रखने की सर्व-स्वयंसेवी सेना की क्षमता को भी कमजोर करता है। राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, किसी भी सैन्य सदस्य को उसके परिवार की स्वास्थ्य देखभाल पहुंच और हमारे राष्ट्र की सेवा के सेना के आह्वान के बीच फैसला करने की नौबत नहीं आनी चाहिए।

ये भी पढे़ं : अमेरिका : जो बाइडेन ने 40 में से 37 लोगों की मृत्युदंड की सजा आजीवन कारावास में बदली, कही ये बात 

संबंधित समाचार