Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने वालों के लिए विशेष रंगीन टिकट लेनी होगी, कानपुर के श्रद्धालुओं इस कलर की ले सकेंगे टिकट

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। रेलवे ने महाकुंभ 2025 में प्रयागराज व अन्य स्टेशनों से लौटने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष रंगीन टिकट प्रणाली की शुरुआत की है। यह प्रणाली यात्रियों को उनकी ट्रेन, प्लेटफार्म और आश्रय स्थल तक आसानी से पहुंचने में मदद करेगी। 

प्रयागराज से दिल्ली, कानपुर और फतेहपुर की ओर लौटने वाले यात्रियों के लिए हरे रंग का टिकट रहेगा। ये यात्री प्रयागराज स्टेशन पर गेट नंबर 4 से प्रवेश करेंगे और हरे रंग के आश्रय नंबर 4 में जाएंगे। 

उत्तर मध्य जोन के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि रंगीन टिकटों का उपयोग यात्रियों के गंतव्य की पहचान और उनके यात्रा मार्ग को स्पष्ट करने के लिए किया जाएगा। प्रत्येक टिकट का एक विशिष्ट रंग होगा जो यात्रियों को सही आश्रय स्थल तक पहुंचने में सहायक होगा। अलग-अलग क्षेत्रों के स्टेशनों के लिए अलग-अलग रंग के टिकट हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर में गंगा में गिरे पुल को हटाने की भेजी रिपोर्ट: PWD ने किया सर्वे, हटाने का खर्च 21 लाख रुपये अनुमानित

संबंधित समाचार