बरेली: तीन स्थानों पर लगी आग, लाखों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। बैंक ऑफ बड़ौदा समेत शहर में तीन स्थानों पर आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। शनिवार रात 12 बजे के करीब बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल कार्यालय में अचानक आग लग गई, जिससे कार्यालय में रखे रजिस्टर और कम्प्यूटर समेत लाखों का सामान जल गया। वहीं, कबाड़ की दुकान में …

बरेली,अमृत विचार। बैंक ऑफ बड़ौदा समेत शहर में तीन स्थानों पर आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। शनिवार रात 12 बजे के करीब बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल कार्यालय में अचानक आग लग गई, जिससे कार्यालय में रखे रजिस्टर और कम्प्यूटर समेत लाखों का सामान जल गया। वहीं, कबाड़ की दुकान में आग लगने से एक कार समेत लाखों रुपये का सामान राख हो गया। इसके अलावा गंगापुर में एक ट्रांसपोर्ट में आग लगने से उसमें रखा लाखों रुपये का सामान जल गया। घंटों की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

हादसा-1
बैंक ऑफ बड़ौदा में अचानक लगी आग, लाखों का सामान जला

सिविल लाइंस इलाके में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यालय में शुक्रवार देर रात 12 बजे के करीब अचानक आग लग गई। कार्यालय से उठती लपटों को देखकर वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचित किया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने फायर बिग्रेड के अधिकारियों को सूचना दी। फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियां करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पा सकीं। सूचना मिलते ही बैंक अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड को ऊपर जाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी और जीना संकरा होने के कारण कोई भी ऊपर तक नहीं जा सका। इसके बाद ऊपर चढ़ने में परेशानी हुई और 5 बजे तक लगातार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आती जाती रहीं। इनमें फायर ब्रिगेड की छोटी और बड़ी गाड़ियां दोनों थी। ऐसे में किसी तरह ऊपर पहुंचकर फायर बिग्रेड के जवानों ने आग पर काबू पाया। बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल ऑफिस में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है, जिसमें कंप्यूटर समेत एक मशीन व प्लाई और लकड़ी से बना फर्नीचर राख हुआ है।

हादसा- 2
कबाड़ की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा

दीपावली पर हुई आतिशबाजी का पटाखा कबाड़ की दुकान में गिर गया, जिसके कारण किला कटघर ईदगाह रोड पर पैराडाइज ट्रेडर्स वालों की कबाड़े की दुकान में आग लग गई। मालिक इरशाद हुसैन बताया कि रात में गिरे पटाखे से उनके यहां रखी रद्दी सुलगती रही और सुबह तक आग तेज हो गई। सुबह लगभग 5 बजे जब वह दुकान पर पहुंचे तो पता चला कि आग लगी है। इसके बाद उन्होंने सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया है। इसके साथ ही पीड़ित इरशाद ने बताया कि इस हादसे में उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान में खड़ी कार भी जलकर राख हो गई। फायर बिग्रेड ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हादसा- 3
आग से ट्रांसपोर्ट कार्यालय में रखा लाखों का सामान जला

बारादरी के गंगापुर चौराहा के पास जयदेश ट्रांसपोर्ट का कार्यालय है। रविवार को ट्रांसपोर्ट में शाम 7 बजे अचानक आग लग गई। इससे पहले लोग कुछ समझते आग ने ट्रांसपोर्ट में रखे सामान को चपेट में ले लिया, जिससे वहां पर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की आठ गाड़ियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, ऊपरी मंजिल पर रह रहे तीन परिवार आग में घिर गए। फायर बिग्रेड ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला। फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने बताया कि ट्रांसपोर्ट में बड़ी मात्रा में सेनेट्री पैड रखे हुए थे। उनमें आग लगने के कारण तेजी के साथ फैल गई। वहीं ट्रांसपोर्ट के मालिक राजीव अग्रवाल ने बताया कि छुट्टी होने के कारण सामान मंजिल तक नहीं पहुंच सका था, जिससे सारा सामान ट्रांसपोर्ट में ही रखा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट या पटाखा से लगी होगी।

संबंधित समाचार