कानपुर के घंटाघर पुल पर टेंपो पलटी: नशे में धुत था चालक, महिला की दबकर मौत, चार अन्य यात्री भी हुए घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। रेलबाजार थानाक्षेत्र में नशे में धुत चालक ने सवारियां से भरी टेंपो घंटाघर पुल पर पलटा दी। हादसे में महिला की दबकर मौत हो गई, वहीं साथ बैठे चार यात्री आंशिक रूप से घायल हो गए। टेंपो पलटने से अफरातफरी मच गई। इस दौरान साथ बैठा बेटा मां को निकालने की कोशिश करता रहा। इसके बाद वहां पर भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टेंपो सीधा कराया। मृतक के बेटे का आरोप है, कि उसने एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन वह एक घंटे तक नहीं आई। इसके बाद ऑटो में अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 
 
नरवल निवासी मुन्ना निजी काम कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। परिवार में 45 वर्षीय पत्नी शफीकुन थी। वहीं बेटे अकील, सलमान, मुस्तकीम, राजा, अलफाज व बेटी शहनाज है। मुन्ना ने बताया कि कुछ दिन पहले दिल्ली में काम करने वाले सलमान के पास शफीकुन गईं थी। वहां से वह उसके साथ ही ट्रेन से बुधवार सुबह 6 बजे कानपुर सेंट्रल पर लौटी थी। घंटाघर चौराहे से टेंपो में उन दोनों के साथ और सवारियों को बैठाकर नशे में धुत चालक जैसे ही घंटाघर पुल स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचा ही था कि अनियंत्रित होकर पलट गया। 

हादसे में गेट के पास बैठी शफीकुन दब गईं। वहीं अन्य यात्रियों में चीखपुकार मच गई। इस दौरान आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह टेंपों को सीधा करवाया। हादसे  में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य चार यात्री घायल गए। उन लोगों ने भी निजी अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया। इसके बाद वहां से घर चले गए। आरोप था कि हादसे के बाद चालक तुरंत भाग निकला। 

शफीकुन के साथ बैठे बेटे सलमान ने बताया कि उसने लहूलुहान मां को किनारे किया। इसके बाद 108 पर एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एक घंटे तक वह मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद वह ऑटो से मौके से हैलट अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने मौत हो जाने की जानकारी दी। इस संबंध में रेलबाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलते ही, चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- Kanpur में एमआर का अपहरण: रात भर बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, आरोपी निकले एटीएम हैकर

 

संबंधित समाचार