Pratapgarh murder : हैंसी चौराहे पर सरेशाम सपा के बूथ प्रभारी की गोली मारकर हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार : मानधाता थाना क्षेत्र के हैंसी परजी चौराहे पर सरेशाम सपा के बूथ प्रभारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपाचे सवार नकाबपोश बदमाश फरार हो गए। सूचना पर भारी पुलिस बल पहुंचा। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

मानधाता थाना क्षेत्र के शिवरा गांव निवासी मो.शमीम (45) घर पर रहकर खेती किसानी करते थे। वह सपा के सक्रिय कार्यकर्ता व शिवरा बूथ के प्रभारी भी थे। प्रतिदिन की तरह गुरुवार की शाम हैंसी परजी चौराहे पर गए थे। शाम को एक किराने की दुकान पर खड़े होकर कुछ सामान ले रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इसी दौरान अपाचे बाइक से दो नकाबपोश बदमाश आए। एक बाइक पर ही था, दूसरे ने बाइक से उतर कर शमीम के सिर पर गोली मार दी। इसके बाद शमीम वहीं गिर पड़े। आसपास के दुकानदारों की मदद से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानधाता लाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया। युवक की मौत से पत्नी अदरून निशा,मां नूरजहां व बच्चे रो रो कर बेहाल रहे। मृतक पांच भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। बड़ा भाई सम्मा दुबई में है। जबकि अन्य भाई वसीम,रियास और रासिब भी बाहर ही रहते हैं। 

हत्या के बाद चौराहे पर बंद हो गई सभी दुकानें

युवक की हत्या के बाद हैंसी चौराहे पर स्थित सभी दुकानें बंद हो गई। कुछ देर में सन्नाटा पसर गया। सूचना पर एसओ सुभाषचंद्र यादव,एसओ देल्हूपुर धनंजय राय,सीओ विनय प्रभाकर साहनी,एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह पहुंचे। वहीं एसपी डा.अनिल कुमार भी मौके पर पहुंच गये और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। मौके पर 315 के दो खोखे, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा पिस्टल का पुलिस ने बरामद किया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच की। 

रंजिश व चकबंदी के विवाद को लेकर चर्चा

हैंसी परजी चौराहे पर युवक की हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। पुलिस पुरानी रंजिश के साथ ही चकबंदी के दौरान हुए विवाद को वजह मान रही है। बताया गया कि मृतक पड़ोस के जुबेर खान पुत्र इकबाल खान की हत्या के आरोप में करीब 20 वर्ष पूर्व जेल गया था। करीब छह - सात माह बाद जेल से छूटकर आया था।

 चंद कदम की दूरी पर हो चुकी है हत्या,दहशत में दुकानदार

साल 2023 में जून महीने में मानधाता के मिश्रपुर मुर्तिहा निवासी 30 वर्षीय रोशन खान  पुत्र असई खान हैंसी परजी चौराहे पर दोस्तों के साथ बात कर रहा था। इस दौरान हमलावरों ने दौड़ा कर सीने में गोली मार कर हत्या कर दी थी। आये दिन हो रहे विवाद व खून खराबे से दुकानदार दहशत में हैं।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को कुचलने का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार