फतेहपुर में युवक का मुंडन कर गांव में घुमाया, सोशल मीडिया में VIDEO वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर, अमृत विचार। खागा कोतवाली क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने दलित बिरादरी के युवक का सर मुंडवा पूरे गांव में घुमाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

खागा कोतवाली क्षेत्र के एलई गांव निवासी शिवबरन उर्फ पुतानी पुत्र सुंदरलाल पासवान को क्रिस्चन धर्म अपनाने की सूचना पर हिंदू संगठनों ने सर मुंडवा कर पूरे गांव में घुमाया। दलित बिरादरी के युवक का सर मुंडवा कर गांव में घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और पूरे मामले के जांच पड़ताल में जुटी हुई है।‌ 

बताया जा रहा है कि युवक को सर मुंडवा कर घुमाने से पहले जूतों चप्पल से पीटा गया।‌ कुछ देर बाद भगवा गमछा पहनाकर उसे पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांव वालों के साथ मिलकर नारेबाजी की। कुछ देर बाद युवक का सर मुंडवा कर गांव में घुमाने की सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि अमृत विचार समाचार पत्र नहीं करता है। 

वहीं मामले में खागा कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना पर पुलिस भेज कर जांच पड़ताल की जा रही है। अगर दलित बिरादरी के युवक के साथ गलत हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में कमलेश फाइटर और गैंग के पांच सदस्यों पर गैंगस्टर की कार्रवाई: इनको बनाया गया सदस्य

संबंधित समाचार