कानपुर में अजब-गजब मामला आया सामने: कुतिया को दूध पिलाया तो महिला ने फोड़ा सिर, गाली-गलौज कर लाठी से पीटा
कानपुर, अमृत विचार। बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में एक अजीबो गरीब मामला देखने को मिला है। जहां कुतिया और उसके बच्चे को ब्रेड दूध देने पर एक महिला ने दूसरी महिला का डंडा मारकर सिर फोड़ दिया। लहूलुहान हालत में थाने पहुंची महिला ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए भेजकर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
बाबूपुरवा कालोनी निवासिनी अन्नपूर्णा सिंह ने दर्ज एफआईआर में बताया कि उनके पति कृष्ण पाल सिंह का कुछ समय पहले निधन हो गया था। पीड़ित महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उनके पड़ोस में कैलाश त्रिपाठी का परिवार रहता है। बताया कि उनके घर के पास ही एक कुतिया ने कुछ बच्चों को जन्म दिया है। इलाके के लोग उन बेजुबानों को बिस्किट, दूध, ब्रेड खिला देते हैं।
पीड़िता ने बताया कि 26 दिसंबर की शाम कुतिया अपने बच्चों को लेकर उनकी छत के पास आ गई। इस पर उन्होंने बेजुबानों को देखकर उन्हें दूध ब्रेड खिला दिया। आरोप लगाया कि इसी बात पर पड़ोसी कैलाश त्रिपाठी की मां भड़क उठीं। आरोप है, कि इसके बाद वह लाठी लेकर वहां पहुंची और कुतिया को मारने लगीं।
इस बात का जब उन्होंने विरोध किया तो उन्होंने उनके ही सिर पर तीन बार लाठी से वार कर लहूलुहान कर गाली-गलौज की। लहूलुहान होने के कारण वह चक्कर खाकर अचेत हो गईं। इस संबंध में बाबूपुरवा इंस्पेक्टर अरुण द्विवेदी के अनुसार मामले में कैलाश त्रिपाठी और उसकी मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई की जा रही है।
