Kanpur में नए साल पर हुड़दंग करने वाले जाएंगे जेल: डीसीपी बोले- नशे की हालत में वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई
कानपुर, अमृत विचार। डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने अचानक कई चौराहों पर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। कई स्थानों पर फुटपाथ पर दुकानें लगी हुई मिलीं जिन्हें उन्होंने हटाने के निर्देश दिए। यातायात नियमों की अवहेलना कर रहे कई दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का चालान किया गया।
डीसीपी ट्रैफिक की टीम ने रेव थ्री चौराहा, मैनावती मार्ग, रावतपुर चौराहा, कर्बला चौराहा समेत विभिन्न चौराहों पर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। कई स्थानों पर फुटपाथ पर दुकानें मिलीं। इस दौरान गलत दिशा में आने वाले 301 वाहनों के चालान किए गए जबकि तीन सवारी वाली 186 बाइकों का भी चालान किया गया।
नए साल पर हुड़दंग करने वाले जाएंगे जेल
डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने कई विशेष टीमें तैयार की हैं जो नए साल के जश्न यानी 31 दिसंबर की रात में शराब के नशे में सड़क पर हुड़दंग करने वालों पर नजर रखेगी। जो भी नशे की हालत में तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए मिलेगा, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उसे जेल भेजा जाएगा।
