कासगंज: लड़की को युवक ने दी धमकी...शादी कर ले नहीं तो तेरे मां-बाप को मार दूंगा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मोबाइल पर मैसिज कर युवक देता था युवती का धमकी

कासगंज, अमृत विचार। तूने शादी नहीं की तो तेरे माता पिता को जान से मार दूंगा। यह जहर खाकर मर जा। अगर उससे शादी करनी है, तो आठ लाख रुपए दो, या फिर ये शादी तोड़ दे, तेरी शादी कहीं नहीं होने दूंगा, इस तरह से युवक ब्लैक मैल कर प्रताड़ित करता है। उक्त बात छोटी सब्जी मंडी निवासी एक युवती ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में जिक्र किया है। पुलिस ने युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आग्रिम कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

शहर के मुहल्ला छोटी सब्जी मंडी निवासी एक युवती ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी सूत की मंडी निवासी एक युवक के साथ तय हो गई थी। यह बात पता चलने के बाद  न्यू माधौपुरी चंदन नगर इंटर ग्लोब स्कूल के पास का रहने वाला युवक अभय प्रिय पुत्र रमेश चंद्र युवती के मोबाइल नंबर पर आए दिन मैसिज कर तरह-तरह की धमकी देता था। युवक ने मैसिज कर यह भी धमकी दी कि तूने शादी नहीं की तो तेरे माता-पिता को जान से मार दूंगा। अगर मुझ से शादी नहीं करेंगी, तो तू जहर खाकर मर जा। इसी तरह से मानसिक रुप से प्रताड़ित करता था। तुम दोनों को शादी करनी है, तो आठ लाख रुपए देने पड़ेंगे। या फिर शादी तोड़ दे, अन्यथा तुझे कहीं का नहीं छोडूगां,  युवती ने इस पूरे घटनाक्रम से परिजनों को अवगत कराया। परिजन युवती को लेकर कोतवाली में पहुंचे। जहां युवती की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने में लगी हुई है। इंस्पेक्टर, कासगंज लोकेश भाटी ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की आग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - कासगंज: सिढ़पुरा के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र से हटवाई जाए मांस की दुकानें

संबंधित समाचार