महाकुंभ के निमंत्रण पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- यहा आस्था का विषय है, लोग आप से आते हैं...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी मुख्यालय पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ 2025 को लेकर यूपी सरकार के तरफ से दिए जा रहे निमंत्रण पर  हमला करते हुए कहा कि कुंभ में आने के लिए निमंत्रण नहीं दिया जाता है। कुंभ आस्था का विषय है, लोग अपने आप से आते हैं। 

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं किसी के बारे में कुछ कहना नहीं चाहता। हमने अपने धर्म में सीखा और पढ़ा है कि ऐसे आयोजनों में लोग खुद आते हैं। जो करोड़ो लोग आएंगे क्या उन्हें निमंत्रण दिया जाता है? ये (भाजपा) सरकार अलग है, जो हर बात में राजनीतिक फायदा निकाल लेती है।

अखिलेश ने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार के समय भी कुंभ हुआ था। हमने इसकी बहुत सारी तैयारियां की थी और उस समय कुंभ का जिस तरह से आयोजन किया गया, उसे दुनिया ने सराहा। उन्होंने कहा कि तब कुंभ की सफलता पर किताब भी प्रकाशित हुई, जिसे आज भी पढ़ने और समझने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में नौबस्ता से इतनी दूर तक हमीरपुर हाईवे होगा फोरलेन: New Year से काम होगा शुरू, NHI तैयार कर रहा DPR

संबंधित समाचार