Washroom में Video Call पर बातचीत के दौरान बनाया अश्लील Video: कानपुर में साइबर ठगों ने क्राइम ब्रांच अफसर बताकर किया Digital Arrest, फिर की ठगी...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। बाथरूम में वीडियो कॉल पर बातचीत करते समय साइबर ठगों ने वीडियो बना ली। फिर वीडियो एडिट कर ब्लैकमेल किया और 2.22 लाख रुपये खाते में डलवा लिए। इसके बाद डिजिटल अरेस्ट कर उतनी ही रकम फिर मांगी। पीड़ित ने चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

लालबंगला जगईपुरवा निवासी जितेंद्र मेहरोत्रा ने बताया कि छह-सात दिन पहले उसके मोबाइल पर अंजान नंबर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल आ रही थी लेकिन रिसीव नहीं की। 21 दिसंबर को जब वह बाथरूम में था, तब व्हाट्सएप पर फिर वीडियो कॉल आई। बातचीत के दौरान फोन करने वाले ने उनका वीडियो बना लिया। बाद में वीडियो को एडिट करके उसे भेजकर ब्लैकमेल किया गया। 

इसके बाद फिर कॉल आई और फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। धमकाते हुए खाते में 1.22 लाख रुपये डालने को कहा। उसने 23 दिसंबर को बताए गए उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के खाते में पैसे जमा करा दिए। इसके बाद एक लाख रुपये और खाते में जमा करवाए गए। फिर डिजिटल अरेस्ट कर करीब सवा दो लाख रुपये और मांगे गए। इस पर साइबर ठगी का संदेह हुआ। उसके बाद जितेंद्र ने चकेरी थाने में तहरीर दी। 

ये भी पढ़ें- New Year 2025: नए साल पर घूमने का बना रहे प्लान...घर से देखकर निकले रूट, कही जाम में न फंस जाए, यहां होगी पार्किंग व्यवस्था 

संबंधित समाचार