31st December: शहर में लगा डाइवर्जन, बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक, इन रास्तों पर जानें से करें परहेज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: नए वर्ष पर होने वाले आयोजनों को देखते हुए शहर में कई जगह रूट डायवर्जन रहेगा। 31 दिसंबर से एक जनवरी को दोपहर 2 बजे तक रोडवेज और निजी यात्री बसों को छोड़कर अन्य भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह ने जश्न में जाने वालों से वाहन पार्किंग में ही खड़े करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर 2 बजे से हजरतगंज इलाके में यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा। इस दौरान इमरजेंसी में ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

यहां होगी पार्किग व्यवस्था

-मल्टीलेवल पार्किग, भूमिगत पार्किग, भूमिगत पार्किग (सरोजनी नायडू पार्क) डीएम आवास के सामने, सहारागंज माल पार्किंग।

नो पार्किंग व नो स्टाप जोन

मंगलवार रात 9 बजे से कुछ स्थानों पर नो पार्किंग व नो स्टॉप जोन घोषित किया गया है। हजतरगंज से अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा, लालबाग, हलवासिया, हिंदी संस्थान, अल्का तिराहा से बैंक ऑफ इंडिया, डनलप तिराहे, सहारागंज तिराहा, सिकंदरबाग से चिरैयाझील, गोल्फ क्लब चौराहे से लालबत्ती चौराहा, लाल बहादुर शास्त्री तिराहे से सिसेंडी तिराहा, रायल होटल और हजरतगंज से बर्लिंग्टन चौराहे तक के इलाके को शामिल किया गया है।

यहां रहेगी रोक

- लालबाग, कैपर रोड से बाल्मिकी तिराहे की तरफ।
- लालबाग चौराहे से मेफेयर,अल्का तिराहे की तरफ।
- चारबाग से हजरतगंज चौराहा से परिवर्तन चौक की तरफ।
- सहारागंज तिराहे से डनलप तिराहे, सप्रू मार्ग, अल्का तिराहे की तरफ।
- डनलप तिराहे, सप्रू मार्ग की तरफ से सेण्ट फ्रांसिस, अल्का तिराहे की तरफ।
- हजरतगंज चौराहे से अल्का तिराहा, मेफेयर होते हुए परिवर्तन चौक की तरफ।
- नवल किशोर रोड, लीला टाकिज तिराहे से बैंक ऑफ इण्डिया तिराहे की तरफ।
- महानगर, गोमतीनगर व वाईएमसीए चौराहे से सिकंदरबाग और हजरतगंज की तरफ।
- अलीगंज या महानगर, कैसरबाग, परिवर्तन चौक से केडी सिंह बाबू स्टेडियम, हिंदी संस्थान से हजरतगंज की तरफ।

इधर से जा सकते हैं

-कैंपर रोड, कैपिटल तिराहा होकर।
- डनलप तिराहे से सहारागंज, सप्रू मार्ग होकर।
- आयकर भवन तिराहा, सेंट लारेंस कालोनी होकर।
- हुसैनगंज चौराहे से ओडियन सिनेमा, कैसरबाग होकर।
- लालबाग से डीएम आवास, प्रेस क्लब, परिवर्तन चौक होकर।
- सहारागंज से सिकंदरबाग चौराहे या चिरैयाझील तिराहा होकर।
- महानगर, गोमतीनगर से विशेष परिस्थिति में सिकंदरबाग से सहारागंज तिराहा, चिरैया झील होकर।
- स्टेडियम तिराहे से चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका, सिकंदरबाग या परिवर्तन चौक, सफेद बारादरी होकर।
- हजरतगंज से सप्रू मार्ग तिराहे से डनलप तिराहा, सहारागंज तिराहा, चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका होकर।

इधर से जाएंगी रोडवेज की बसें

- अब्दुल हमीद चौराहा से एमबी क्लब, नेहरू चौराहा से होकर नहीं जा सकेंगे।
- पलासियो माल आने वाले वाहन इकाना रैंप व टेंडरपाम के सामने शहीद पथ रैंप से नहीं जा सकेंगे।
- अयोध्या रोड़ की तरफ से कैसरबाग बस अड्डा आने-जाने वाली बसें चिरैयाझील चौराहे से दाहिने मोतीमहल तिराहा होकर जा सकेंगे।
- चारबाग से निकलने वाली बसें केकेसी तिराहा से कुंवर जगदीश चौराहा, कैंट, हुसैनगंज चौराहा, बापू भवन, डीएसओ चौराहा होकर जा सकेंगी।
- महानगर की तरफ से आने वाली रोडवेज, सिटी बसें, हजरतगंज चौराहे की तरफ नहीं जाएंगी। ये बसें संकल्प वाटिका से बैकुंठ धाम तिराहा गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग होकर जाएंगी।

महिला मैराथन के चलते यहां आज डायवर्जन

नशामुक्त फुल महिला मैराथन मंगलवार सुबह जागर्स पार्क से शुरू होकर भिठौली तिराहा से यू-टर्न कर जागर्स पार्क पर समाप्त होगी। इसके चलते सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक छंदोईया चौराहे से भिठौली तिराहा और आइआइएम (भिठौली) तिराहे से आइआइएम चौराहा की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।

एक जनवरी को यहां डायवर्जन

नए वर्ष के पहले दिन खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं के आवागमन के दौरान यातायात का दबाव रहेगा। सुबह पांच बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक संकल्प वाटिका से हनुमान सेतु मंदिर की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। हनुमान सेतु मंदिर से खाटू श्याम मंदिर की तरफ भी नहीं जा सकेंगे।

यह भी पढ़ेः New Year Lucknow Alert: सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मी होंगे तैनात, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

संबंधित समाचार