Delhi Suicide Case: कल्याण विहार में व्यक्ति ने की आत्महत्या, पत्नी पर लगा उत्पीड़न का आरोप

Delhi Suicide Case: कल्याण विहार में व्यक्ति ने की आत्महत्या, पत्नी पर लगा उत्पीड़न का आरोप

नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के कल्याण विहार इलाके में 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने आवास पर पंखे से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान व्यवसायी पुनीत खुराना के रूप में हुई है तथा उनके परिजन ने उनकी पत्नी और ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उत्तर-पश्चिम के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भीष्म सिंह ने कहा, ‘‘खुराना के पिता त्रिलोक नाथ ने उनका मोबाइल फोन और अन्य संबंधित सामान दिया है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया जाएगा।’’

डीसीपी ने बताया कि घटना 31 दिसंबर को शाम करीब चार बजकर 18 मिनट की बताई गई है। उन्होंने कहा, ‘‘सूचना मिलते ही एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई, जिसने खुराना को बिस्तर पर बेहोश पाया और उनके गले में रस्सी का निशान था, जो फांसी लगाने का संकेत है।’’ उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछा- क्या भाजपा के “गलत कामों” का समर्थन करता है RSS