Kanpur: महापौर जी रात 2 बजे पानी आता है सुबह होते ही चला जाता...आपके वार्ड कार्यक्रम के तहत आई शिकायतें

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। महापौर जी रात को 2 बजे पानी की सप्लाई आती है, और सुबह 4 बजे पानी चला जाता है, इतनी ठंड में पानी कैसे भरें, कोपरगंज की रहने वाली सुनीता की शिकायत पर महापौर ने महाप्रबन्धक जलकल से कहा क्या भाई आप लोगों को ठंड नहीं लगती क्या, अब रात में कौन पानी भरेगा, तत्काल समस्या का निदान करने का आदेश दिया। 

बुधवार को महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम के तहत वार्ड 1 के चाचा नेहरू अस्पताल में कैंप लगाया गया। शिविर में कुल 21 शिकायत आयी, जिसमें 07 शिकायत का महापौर जी ने मौके पर ही तत्काल निस्तारण किया,  बाकी 14 शिकायत के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। महापौर ने कहा कि यह अभियान निरन्तर चलता रहेगा।

Mayor Pramila Pandey 1

नव वर्ष के मौके पर महापौर प्रमिला पांडेय ने नववर्ष की शुरुआत पर गौ-पूजन कर कोपरगंज इलाके के लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर स्थानीय पार्षद विकास साहू के साथ ही कई विभागों के अधिकारी भी रहे। स्थानीय जनता ने मार्ग प्रकाश, सीवर जैसी कई समस्याएं महापौर के समक्ष रखी। कैंप में पहुंचे बादशाही नाका निवासी दिलीप कुमार ने महापौर से कहा कि सड़क पर खुले जानवरों की वजह से क्षेत्र में कई बड़े हादसे हो जाते हैं। 

इस बात को महापौर ने संज्ञान में लेकर पशु चिकित्सधिकारी को खुले जानवरों को उठाने का आदेश दिया। महापौर ने कहा कि लगातार हर वार्ड में इस तरह के कैंप लगाए जाएंगे। बिजली का बिल, नगर निगम के बड़े टैक्स, स्वास्थ्य संबंधी सभी समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया जाएगा। कैंप में सीवर भराव, हाउस टैक्स, गोबर और स्ट्रीट लाइट न होने की समस्याए आई। इस दौरान अपर नगर आयुक्त मो. आवेश, पशु चकित्साधिकारी डॉ. आरके निरंजन समेत कई अधिकारी रहे।

ये भी पढ़ें- मिल जाए कोई छोरी काली हो चाहे गोरी, नया नया साल है नया नया...कानपुर में कल्याणपुर थाने के सामने युवती ने बनाई REEL, जमकर हो रही Viral

संबंधित समाचार