मिल जाए कोई छोरी काली हो चाहे गोरी, नया नया साल है नया नया...कानपुर में कल्याणपुर थाने के सामने युवती ने बनाई REEL, जमकर हो रही Viral

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। मिल जाए कोई छोरी काली हो चाहे गोरी, नया नया साल है नया नया...गाने में कानपुर के कल्याणपुर थाने के सामने एक युवती ने REEL बनाई। थाने के गेट के बाहर युवती थिरकती नजर आई। युवती ने REEL बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड किया। सोशल मीडिया पर युवती का डांस करते वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

 

कल्याणपुर थाने के सामने एक युवती ने डांस की रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में थाने में तैनात पुलिसकर्मी भी नदारत दिख रहे हैं। कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर के नवाबगंज में 1.25 करोड़ की चोरी: चोरों ने ज्वेलरी शॉप व घर को बनाया निशाना, थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर वारदात

संबंधित समाचार