कानपुर के नवाबगंज में 1.25 करोड़ की चोरी: चोर ने ज्वेलरी शॉप व घर को बनाया निशाना, थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर वारदात

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के नवाबगंज थानाक्षेत्र में चोर ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर एक करोड़ रुपये 25 लाख रुपये का माल ले गए। चोर ने ज्वेलरी शॉप व घर को अपना निशाना बनाया। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी समेत नवाबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

घटना की देखें तस्वीरें...

कानपुर चोरी 1

कानपुर चोरी 2

कानपुर चोरी 3

कानपुर चोरी 4

तीन मंजिला मकान में सर्राफा कारोबारी परिवार समेत रहते है

नवाबगंज सर्राफा बाजार में मेन रोड पर जुगुल किशोर पत्नी नैना, दो बेटे कुंज और विवान के साथ तीन मंजिला मकान में रहते है। जिसमें पहली मंजिला में इनकी श्री स्वामी दरबार हरी शकंर सर्राफ के नाम से ज्वैलर्स की दुकान है। सोमवार रात दुकान बंद करके हरिशंकर पत्नी नैना की बहन काजल के घर गुमटी गए थे। 

पत्नी बच्चों समेत गुमटी स्थित बहन काजल के घर गईं थी

जुगुल किशोर की पत्नी नैना की बहन काजल का घर गुमटी में है। काजल प्रेग्रेंट है। बेटों के स्कूल की छुट्टी होने के बाद से ही नैना बहन की देखरेख के लिए 28 दिसंबर से ही उनकी घर पर ही रुकी हुई थी। इधर, देर शाम दुकान बंद करके जुगुल किशोर भी उनके घर आते थे, लेकिन वह रात में ही वापस लौट आते थे। 

सोमवार रात को जुगुल किशोर भी गुमटी में ही रुक गए थे

सोमवार रात जुगुल किशोर ज्वैलर्स की दुकान बंद करके गुमटी स्थित साली के घर गए थे। ठंड की वजह से पत्नी ने उन्हें रोक लिया। इधर, मंगलवार सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचे। मेन गेट का ताला खोलते ही उनके होश उड़ गए। जब वह अंदर दाखिल हुए, तब दुकान और बेडरूम पर सारा सामान फैला हुआ था।

डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे...

Kanpur Nawabganj Theft

Kanpur Nawabganj Theft 1

Kanpur Nawabganj Theft 3

चोर ने दुकान व कमरे के पांच ताले तोड़े

चोर जुगुल किशोर के घर के बगल में स्थित खाली प्लाट से उनकी छत पर चढ़े। इसके बाद ग्रिल तोड़कर अंदर दाखिल हुए और बड़े ही आराम से दुकान और कमरे के पांच ताले तोड़े। इसके बाद चोरी की। करीब पांच लाख रुपये कैश और करीब 1 करोड़ 20 लाख के जेवरात ले गए।

सीसीटीवी में एक चोर कैद

चोरी की सूचना पाकर नवाबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने जब CCTV कैमरे खंगाले। जिसमें एक चोर कैद हो गया। चोर नाटे कद का बताया जा रहा है। वह हाथ में साबड़ लिए हुए था। जिससे माना जा रहा है कि चोर ने साबड़ से ग्रिल तोड़कर अंदर दाखिल होकर पूरी वारदात को अंजाम दिया। 

नवाबगंज थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर वारदात

जुगुल किशोर की नवाबगंज सर्राफा बाजार में मेन रोड पर दुकान और घर है। उनकी दुकान से नवाबगंज थाने की दूरी महज 500 मीटर की दूरी पर है। ठंड शुरू होते ही पुलिस की गश्त न होने पर बेधड़क होकर चोर ने वारदात को अंजाम दिया। चोरी की इस वारदात ने पुलिस महकमे को भी कटघरे में खड़ा कर दिया। 

आसपास के बाजारों के खंगाले जा रहे CCTV

चोरी की घटना के बाद पुलिस एक्टिव हुई। पूरे बाजार में दारोगा और सिपाहियों को लगाया गया। जो सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे है। साथ ही लोगों से भी पूछताछ कर रहे।

ये भी पढ़ें- दिन में रेकी और रात में पार करते ई-रिक्शे की बैट्री: कानपुर पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के चार सदस्य, चोरी का माल भी हुआ बरामद

संबंधित समाचार