दिन में रेकी और रात में पार करते ई-रिक्शे की बैट्री: कानपुर पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के चार सदस्य, चोरी का माल भी हुआ बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर में घूम-घूम कर घरों के बाहर खड़े ई-रिक्शा की बैटरी चुराने वाले गिरोह को गुजैनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चार सदस्यों को गिरफ्तार कर बैट्रियों बरामद की हैं।

डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस ने पतरसा पुल के पास से चारों आरोपियों को पकड़ा है। इनकी निशानदेही पर ई-रिक्शों से चुराई गई 16 बैटरियां, चोरी की बाइक और वारदात में इस्तेमाल की गई कार को बरामद कर लिया है।

गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि जिन लोगों को पकड़ा गया है। उनमें बदुआपुर पनकी निवासी दिनेश सिंह, सचेंडी के रेवरी निवासी दिनेश सिंह उर्फ बंटा और रोहित सिंह व विवेक सिंह उर्फ मुच्छंदर शामिल है। इनमें से चंदन पत्नी की तबियत खराब का बहाना बनाकर कभी रिश्तेदारों तो कभी मकान मालिक की कार किराए पर लेता।

ये भी पढ़ें- कानपुर के नवाबगंज में 1.25 करोड़ की चोरी: चोरों ने ज्वेलरी शॉप व घर को बनाया निशाना, घटनास्थल पर पहुंचे अफसर

संबंधित समाचार