गुजरात: नए साल पर सरकार का बड़ा फैसला, 9 नए नगर निगमों के गठन को दी मंजूरी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अहमदाबाद। गुजरात मंत्रिमंडल ने बुधवार को नौ नगर पालिकाओं को नगर निगमों में बदलने को मंजूरी दी, जिससे राज्य में कुल नगर निकायों की संख्या बढ़कर 17 हो गई। नये नगर निगमों का गठन 14 वर्ष बाद किया गया है। गांधीनगर नगर निगम 2010 में सरकार द्वारा गठित किया गया आखिरी नगर निगम था। 

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नौ नए नगर निगमों नवसारी, गांधीधाम, मोरबी, वापी, आनंद, नाडियाड, मेहसाणा, पोरबंदर और सुरेंद्रनगर के गठन को मंजूरी दी गई। गुजरात में वर्तमान में आठ नगर निगम हैं, जिनमें अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर, भावनगर, जूनागढ़ और गांधीनगर शामिल हैं। 

स्वास्थ्य मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता रुशिकेश पटेल ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा, “एक या दो दिन में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 14 वर्ष के अंतराल के बाद गुजरात में नये नगर निगमों का गठन किया जाएगा। इस फैसले के साथ ही नगर निकायों की संख्या बढ़कर 17 हो जाएगी।” 

उन्होंने कहा कि इस फैसले से सरकार को शहरी क्षेत्रों की उचित योजना बनाने और इन नगर निकायों को विकास के लिए अधिक धन उपलब्ध कराने तथा निवासियों के लिए नई सुविधाएं बनाने में मदद मिलेगी। इन नए नगर निगमों को एक अधिसूचना के माध्यम से गुजरात प्रांतीय नगर निगम अधिनियम, 1949 के अंतर्गत लाया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- नये साल में सरकार का पहला फैसला किसानों को समर्पित: प्रधानमंत्री मोदी

संबंधित समाचार