मुरादाबाद आ रहे यति नरसिंहानंद को पाकबड़ा पुलिस ने रोका, बोले-मोहन भागवत भगवान नहीं हैं, हमारे मंदिर हमें वापस हों

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पाकबड़ा थाने में एसपी सिटी ने वार्ता के बाद वापस गाजियाबाद भेजा

मुरादाबाद के पाकबड़ा थाने में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद

पाकबड़ा, अमृत विचार। गुरुवार को जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को निशाने पर लिया। हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग खोजने से रोकने वाले उनके बयान पर नरसिंहानंद ने कहा कि मोहन भागवत भगवान नहीं हैं। यह भी कह दिया कि सऊदी अरब में जाकर काबा में भी खोदाई करो तो वहां भी मंदिर ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारे मंदिर हमें वापस मिलने चाहिए। नरसिंहानंद गुरुवार की सुबह गाजियाबाद से मुरादाबाद के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें मुरादाबाद की सीमा पर ही रोककर हिरासत में ले लिया।

नरसिंहानंद को हिंदू समाज पार्टी के लोगों ने मुरादाबाद बुलाया था। वह संभल के हरिहर मंदिर समेत अन्य मुद्दों पर मुरादाबाद में प्रेसवार्ता करने वाले थे। नरसिंहानंद को पुलिस अपने साथ पाकबड़ा थाने ले आई। यहां एसपी सिटी रणविजय सिंह ने यति नरसिंहानंद से कहा कि उन्होंने कार्यक्रम की पूर्व अनुमति जिला प्रशासन से नहीं ली है। इसलिए उन्हें मुरादाबाद में कार्यक्रम नहीं करने दिया जाएगा। पाकबड़ा थानाध्यक्ष के कक्ष में ही लगभग डेढ़ घंटे तक पुलिस हिरासत में रहे। मुरादाबाद नहीं जाने की सहमति पर ही उन्हें छोड़ा गया।

पुलिस की हिरासत से छूटने के बाद पत्रकारों से बातचीत में नरसिंहानंद ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के सवाल पर कहा कि मोहन भागवत भगवान नहीं हैं। सनातन धर्म के धर्मगुरु और हर एक सनातनी यही चाहता है कि सनातन धर्म के जितने भी मंदिर हैं, वो आजाद कराए जाएं। उनका जीर्णोद्धार हो। उन्होंने कहा कि भागवत क्या कहते हैं, उससे हमें मतलब नहीं है। इसके बारे में उनसे ही पूछिए। हर जगह हमारे मंदिर हैं। हमारे ये मंदिर हमें वापस मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि हम भी महाकुंभ में महासंसद करने वाले थे लेकिन, पुलिस ने जाने नहीं दिया है। जो प्रशासन की इच्छा है, हम क्या कर सकते हैं।

मुस्लिमों की महाकुंभ में एंट्री बैन के आह्वान पर कहा कि अखाड़ा परिषद ने यह फैसला लिया है कि मुस्लिमों की वहां पर एंट्री नहीं होनी चाहिए। मैं जूना अखाड़े का महामंडलेश्वर हूं और मेरा काम अखाड़ा परिषद के आदेश को मानना है। मेरा भी यही विचार है कि कुंभ हिंदुओं का पवित्र स्थल है। आपने देखा होगा कि खाने की चीजों में कहीं थूक मिलाया जा रहा है तो कहीं मूत्र मिलाया जा रहा है। इस तरह की चीजों को रोका जाना चाहिए। कुंभ बहुत ही पवित्र और हमारा स्थल है। कुंभ में इनकी एंट्री बैन होनी ही चाहिए।

अखाड़ा परिषद के फैसले का पूरा समर्थन कराता हूं। वक्फ को लेकर कहा कि वक्फ खत्म होना चाहिए। हमसे धर्म के नाम पर बंटवारा करके जमीन ले चुके हैं। जिन्हें वक्फ चाहिए वह पाकिस्तान चले जाएं। अब किस बात का वक्फ। इसके अलावा पुलिस ने हिंदू समाज पार्टी के नेता प्रियांशु जोशी को भी उनके घर पर ही पुलिस ने नरजबंद किए रखा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : शॉट सर्किट के चलते LPG गैस की दुकान में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से मची अफरातफरी...10 लाख रुपये का नुकसान

संबंधित समाचार