रामपुर : समाधि पर मौलवी से फातिहा पढ़वाने पर विवाद, हुआ हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

समाधि को मजार बनाने का आरोप

मसवासी, अमृत विचार। परदादा की समाधि पर मौलवी से फातेहा पढ़वाकर हलुआ वितरण को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान कुछ लोगों ने समाधि को ज्यारत बनाने की कोशिश करने की बात कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मामले की सूचना पर पहुंची चौकी ने परिवार के मुखिया सहित मौलवी को हिरासत में लिया है।

चौकी क्षेत्र के गांव मंसूरपुर में गोविंद राम के खेत में उसके परदादा पंचम सिंह की समाधि बनी हुई है। परिवार के लोग परदादा की बरसी के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष उनकी समाधि पर मौलवी साहब से फातेहा पढ़वाकर हलुआ वितरण करते हैं। गुरुवार के दिन परदादा की बरसी के उपलक्ष्य पर गोविंदराम ने उनकी समाधि पर नगर के मोहल्ला चाउपुरा निवासी मौलवी को फातेहा पढ़ने के लिए बुला लिया और फातेहा के बाद  हलुआ बांटना कर दिया। इस दौरान नगर के कुछ लोगों ने फातेहा पढ़वाने को लेकर विरोध शुरू कर दिया। समाधि को जबरन मजार बनाने की बात कहते हुए कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा करने वाले लोगों ने चौकी सहित कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। हंगामा देख चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। बरसी करने वाले गोविंदराम और मौलवी को पकड़ कर चौकी ले आई। अभी मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। 

माहौल खराब करने की हुई कोशिश
गुरुवार को कुछ लोगों ने मुस्लिम समुदाय पर समाधि को मजार बनाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिवार के लोग परदादा की समाधि पर उनकी बरसी पर फातेहा पढ़वाकर हलुआ वितरण कर रहे थे। परिवार का आरोप है कि कुछ लोग बिना वजह क्षेत्र का माहौल खराब करने में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें - रामपुर : ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की टक्कर, बाइक सवार की मौत

संबंधित समाचार