चैंपियन बनने को भिड़ेंगी साई शक्ति और ओडिशा नवल टाटा अकादमी, अस्मिता जूनियर महिला हॉकी लीग

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: अस्मिता जूनियर महिला हॉकी लीग के फाइनल की तस्वीर शुक्रवार को साफ हो गई। साई शक्ति और ओडिशा नवल टाटा अकादमी के बीच का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आज खेले गये सेमीफाइनल मुकाबलों में साई शक्ति ने साई बाल टीम को 3-0 और नवल टाटा अकादमी ने हर हॉकी अकादमी को 4-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

पदमश्री मो. शाहिद हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता में आज पहला सेमीफाइनल साई शक्ति और साई बाल टीम के मध्य हुआ। धमाकेदार खेल दिखाते हुये शुरुआत से साई शक्ति की खिलाड़ियों ने दबदबा विरोधी टीम पर दबाव बना लिया। मैच के 22वें मिनट में कप्तान काजल ने मैदानी गोल करते हुए टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। पहले तीन क्वार्टर तक यह बढ़त कायम रही। चौथे क्वार्टर में काजल एक बार फिर बेहतरीन हॉकी खेली और उन्होंने साई बाल टीम की रक्षापंक्ति को भेद कर गोल किया। इसके साथ ही साई शक्ति की बढ़त 2-0 पहुंच गई। मैच का आखिरी गोल खेल के 58वें मिनट में सेजल ने साथी खिलाड़ी के पास पर किया और टीम को 3-0 की बढ़त दिलाई जो कि अंत तक बनी रही।

दूसरे सेमीफाइनल में ओडिशा नवल टाटा अकादमी ने हर हॉकी अकादमी को 4-0 से हराया। मैच के दौरान नवल टाटा अकादमी की महिलाओं ने बेहतर तालमेल का प्रदर्शन किया, वहीं हर अकादमी के खेल में बिखराव नजर आया। विजेता टीम से अनुष्का ने दो गोल किये।

सुरेखा और पबित्रा एक-एक गोल करने में सफल रही। प्रतियोगिता में पाचवें से आठवें स्थान के लिए दो मैच खेले गए। इनमें प्रीतम सिवाच अकादमी ने जयभारत अकादमी को 4-1 और साई झारखंड ने साई गुजरात को 12-0 के विशाल अंतर से पराजित किया।

यह भी पढ़ेः Cricket League: लखनऊ व्हाइट, पार्थ, न्यू लाइट, द क्रिएटर्स और यूनिटी क्लब ने दर्ज की जीत

संबंधित समाचार