माइक जॉनसन चुने गए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष, डोनाल्ड ट्रंप ने दी बधाई   

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

वाशिंगटन। अमेरिका में माइक जॉनसन अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के पुन: अध्यक्ष चुने गए है। जॉनसन ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के तीन सदस्यों में से दो को प्रभावित करने के बाद मामूली रिपब्लिकन बहुमत के साथ अमेरिकी सदन के अध्यक्ष पद का फिर से चुनाव जीत लिया। अंतिम वोट मिलान 218 से 216 था जिसमें सभी 215 डेमोक्रेट्स ने अल्पसंख्यक नेता हकीम जेफ़्रीज़ के लिए मतदान किया और केंटुकी के रिपब्लिकन कांग्रेसी थॉमस मैसी ने एक अन्य उम्मीदवार जीओपी व्हिप टॉम एम्मर के लिए मतदान किया। 

दो अन्य रिपब्लिकन दक्षिणी कैरोलिना के राल्फ नॉर्मन और टेक्सास के कीथ सेल्फ ने अध्यक्ष के लिए अन्य उम्मीदवारों को वोट दिया था और  जॉनसन के साथ आखिरी मिनट की बातचीत के बाद वोट बदल दिए थे। कई रूढ़िवादी रिपब्लिकन सांसदों ने पहले  जॉनसन के पुन: चुनाव के विरोध में आवाज उठाई थी।  मैसी जिन्होंने अपना "नहीं" वोट दिया ने हाल ही में कहा कि जॉनसन हाउस स्पीकर के पद के लिए उपयुक्त नहीं हैं और यदि वह पद पर बने रहते हैं तो यह अंततः रिपब्लिकन पार्टी को अपना मामूली बहुमत खोने का कारण बनेगा।

उन्होंने पहले जॉनसन को अध्यक्ष पद से हटाने के प्रतिनिधि मार्जोरी टेलर ग्रीन के प्रयासों का समर्थन किया था। कैलिफोर्निया के पूर्व रिपब्लिकन अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी को तीन अक्टूबर 2023 को पार्टी के रूढ़िवादियों के विरोध के कारण बाहर कर दिया गया जिससे सदन निष्क्रिय हो गया। तीन सप्ताह की नेतृत्वहीन अवधि के बाद जॉनसन को चौथे दौर के मतदान में 25 अक्टूबर 2023 को अध्यक्ष चुना गया था। 

ट्रंप ने जॉनसन को अमरीकी प्रतिनिधि सभा का अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई  
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को माइक जॉनसन को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा का पुन: अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा, "कांग्रेस में अभूतपूर्व विश्वास मत प्राप्त करने के लिए स्पीकर माइक जॉनसन को बधाई।" इससे पहले दिन में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के निवर्तमान अध्यक्ष जॉनसन ने अपना पद बरकरार रखने के लिए पर्याप्त वोट हासिल किए। ट्रंप ने विश्वास जताया कि जॉनसन एक "महान स्पीकर'' होंगे और उनके चुनाव से अमेरिका को फायदा होगा।

ये भी पढे़ं : न्यू ऑरलियन्स के हमलावर ने फेसबुक वीडियो में हमला करने की योजना पर की थी चर्चा 

 

संबंधित समाचार