भारत की यात्रा पर आएंगे NSA जेक सुलिवन, समकक्ष अजीत डोभाल से करेंगे मुलाकात...इन मुद्दों पर होगी चर्चा 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

वाशिंगटन। अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन पांच और छह जनवरी को भारत की यात्रा पर जाएंगे, जहां वह अपने समकक्ष अजीत डोभाल और अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। सुलिवन, पद छोड़ने से पहले भारत की अपनी इस यात्रा के दौरान दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में भारत-केंद्रित विदेश नीति पर भाषण भी देंगे। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे और उनके कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद संभालेंगे सांसद माइकल वाल्ट्ज। 

एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने शुक्रवार अपराह्न संवाददाताओं को बताया कि सुलिवन की यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना है। अधिकारी ने बताया, इस दौरान व्यापक मुद्दों पर चर्चा होगी, लेकिन रक्षा से लेकर अंतरिक्ष और कृत्रिम मेधा तक के क्षेत्रों में हमारे बीच रणनीतिक प्रौद्योगिकी सहयोग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 

सीरिया के विदेश मंत्री असद ने कतर, यूएई, जॉर्डन दौरे की घोषणा की 
दमिश्क। सीरिया के अंतरिम विदेश मंत्री असद अल-शैबानी ने शुक्रवार को स्थिरता, सुरक्षा और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रयास में आने वाले सप्ताह में कतर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और जॉर्डन दौर के योजना की घोषणा की। अल-शैबानी ने सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा से लौटने के बाद ''एक्स'' पर एक पोस्ट में यह टिप्पणी की। सऊदी अरब में उन्होंने और अन्य सीरियाई अधिकारियों ने संबंधों को मजबूत करने और देश के पुनर्निर्माण के लिए समर्थन सुरक्षित करने की मांग की।

उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि ये दौरे स्थिरता, सुरक्षा, आर्थिक पुनरुद्धार और विशिष्ट साझेदारियों के निर्माण में योगदान देंगे।" दिसंबर की शुरुआत में राष्ट्रपति बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद गठित सीरिया का नया नेतृत्व क्षेत्रीय शक्तियों के साथ राजनयिक संपर्क स्थापित करने के लिए काम कर रहा है।  अल-शैबानी की रियाद की पूर्व यात्रा ने सत्ता परिवर्तन के बाद सऊदी और सीरियाई अधिकारियों के बीच पहली उच्च स्तरीय बैठक के रूप में ध्यान आकर्षित किया। 

ये भी पढे़ं : माइक जॉनसन चुने गए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष, डोनाल्ड ट्रंप ने दी बधाई   

 

संबंधित समाचार