शाहजहांपुर: तहसील परिसर में टंकी पर चढ़ी महिला, बोली- समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कूद जाऊंगी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पुवायां, अमृत विचार: समाधान दिवस के दौरान जमीनी विवाद की सुनवाई न होने के चलते एक महिला तहसील परिसर में बनी पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गई। जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझाने के बाद बमुश्किल नीचे उतारा गया। 

पुवायां थाना क्षेत्र के गांव सबलापुर निवासी पीड़ित महिला मंजू देवी काफी समय से जमीनी विवाद को लेकर तहसील, समाधान दिवस एवं अधिकारियों के चक्कर काट रही थी, लेकिन मंजू देवी का कोई समाधान नहीं निकल सका। जिसके चलते शनिवार को मंजू देवी समाधान दिवस में पहुंची और समाधान की मांग की। जवाब से संतुष्ट न होने पर वह तहसील परिसर में बनी पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गई। 

मंजू देवी का कहना था कि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह टंकी से कूद कर अपनी जान दे देगी। महिला की जानकारी मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने मौके पर जाकर महिला को काफी समझाने के बाद बमुश्किल टंकी से उतरवाया, जिसे पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया। इस दौरान उसका साथ देने वाले एक युवक को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पुलिस टीम पीड़िता के बयान के लिए जाएगी बाराबंकी

संबंधित समाचार