Mirzapur news : नाबालिग पौत्र ने दादा-दादी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, फिर खुद को भी मारा चाकू

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ डेस्क : जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तालर  गांव में शनिवार को एक किशोर (13) ने दादा पितांबर (70) और दादी हीरावती (68) पर अचानक कुल्हाड़ी से वार कर दिया। पौत्र के हमले से बुजुर्ग दम्पति गंभीर रुप से घायल हो गए। इसके बाद किशोर ने खुद को भी चाकू मार कर लहूलुहान कर लिया। शोर-शराबा बढ़ने पर तीनों को नजदीकी सीएचसी में पहुंचाया गया। जहां बुजुर्ग दम्पत्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद बुजुर्ग दम्पत्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक,  तालर  गांव में पितांबर सपरिवार रहते थे। उनके परिवार में पत्नी हीरावती, बेटा नरसिंह पुत्र वधु और पौत्र है। शनिवार दोपहर करीब दो बजे पौत्र ने अचानक से अपने दादा-दादी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जब तक बुजुर्ग दम्पति कुछ भांप पाते तब पौत्र ने कई बार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से बुजुर्ग दम्पति के सिर और चेहरे पर गंभीर चोंटे आ गई। घर में अचानक शोर शराबा सुनकर परिजन पौत्र को पकड़ते तब तक उसने खुद को चाकू मार लिया। इसके बाद परिजनों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देते हुए एंबुलेंस सेवा को बुलाया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी राजगढ़ पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने पितांबर और उनकी पत्नी हीरावती को मृत घोषित कर दिया। जबकि किशोर को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

(खबर अपडेट की जा रही है।)

यह भी पढ़ें- Barabanki News : एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई को लेकर लेखपालों में आक्रोश

 

संबंधित समाचार