Lucknow News : थप्पड़ मारने के मामले में कैब चालकों ने थाने पर किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

कैब चालक को थप्पड़ मारने वाली महिला पर नहीं हुई कड़ी कार्रवाई, नाराज चालकों ने घेरा थाना

लखनऊ, अमृत विचार : आशियाना इलाके में एक सप्ताह पूर्व महिला द्वारा कैब चालक को थप्पड़ मारने के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज सैकड़ों कैब चालकों ने शनिवार को आशियाना थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया।

मालूम हो कि आशियाना थाना क्षेत्र के पकरी के पुल के पास बीते 28 दिसम्बर को कैब चालक की कार में स्कूटी सवार मां-पुत्री ने टक्कर मार दी थी। चालक सुनील शर्मा ने जब विरोध किया तो मां ने चालक को कई थप्पड़ मारे थे। कैब चालक की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली लेकिन आरोपी महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

इससे नाराज कैब चालकों ने शनिवार को राष्ट्रवादी ड्राइवर यूनियन शक्ति के बैनर तले थाने पर विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। विरोध कर रहे चालकों ने पुलिस पर मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने का आरोप लगाया। वहीं पुलिस ने जबरन कैब चालक की कार खड़ी करवा ली थी ताकि चालक समझौता कर ले। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन सिंह ने बताया कि वार्ता दौरान थाना प्रभारी ने मामले में जांच और धाराओं की बढ़ोत्तरी के लिए 24 घंटे का समय मांगा है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : 30 रुपये के विवाद में सैलून संचालक ने सर्राफ के बेटे के पेट में घोंपी कैंची

संबंधित समाचार