सर्राफा दुकान को साफ कर गए चोर! कछौना में हुई लाखो की चोरी, चोरों को ढूंढ रही पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हरदोई, लखनऊ। शातिर चोर कछौना में बालामऊ स्टेशन रोड पर सर्राफा/कपड़े की दुकान का ताला तोड़ कर वहां से लाखो के ज़ेवर,करीब दो लाख रुपये कैश के अलावा सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर समेट कर फरार हो गए। इसका पता होते ही पुलिस और पब्लिक में हड़कंप मच गया। एसपी नीरज सिंह जादौन,एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार और सीओ बघौली अवधेश पाण्डेय वहां पहुंचे और चोरी के बारे में पूछताछ करते हुए पड़ताल की,वहीं फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।

Untitled design - 2025-01-05T124219.564

बताया गया है कि बालामऊ कछौना निवासी रामशंकर गुप्ता की बालामऊ स्टेशन रोड पर सराफा और उसी में कपड़े की दुकान है। शनिवार की रात वहां पहुंचे चोरों ने दुकान के शटर में लगे ताले तोड़ कर वहां से लाखों के ज़ेवर के साथ दो लाख रुपये कैश,सीसीटीवी कैमरा और उसका डीवीआर चोरी कर लिया। सुबह होने पर शटर के ताले टूटे हुए देख कर आस-पड़ोसियों में चक-चक मची और लाखो की चोरी का शोर मच गया।वहां काफी लोगों की भीड़ लग गई। आनन-फानन में पुलिस ने पहुंच कर छानबीन शुरु कर दी। एसपी नीरज सिंह जादौन, एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार और सीओ बघौली अवधेश पाण्डेय भी पहुंचे और पड़ताल करते हुए इलाकाई पुलिस को चोरी के जल्द खुलासे के सख्त निर्देश दिए गए है।  साथ ही फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है। उधर चोरों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है।

Untitled design - 2025-01-05T124138.056

पुलिस की गश्त पर फिर उठने लगे सवाल

कछौना में बालामऊ स्टेशन रोड पर हुई लाखो की चोरी से पुलिस की गश्त पर सवाल उठने लगे है। जैसा कि बताया जा रहा है कि बस अड्डे पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहती है,साथ ही स्टेशन रोड पर कई ठिकानों पर पिकेट की भी मुस्तैदी रहती है,ऐसे में लबे सड़क दुकान के ताले टूटना अपने आप में सवाल है।हालांकि दावा किया जा रहा है कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।

व्यापारिओं में फैली दहशत

कछौना में सराफा व कपड़ा व्यापारी रामशंकर गुप्ता की दुकान में हुई लाखो की चोरी होने से कस्बे के व्यापारिओं में काफी दहशत है। उनका कहना है कि जब कस्बे की पाश रोड पर ऐसी वारदात हो तो दूसरे व्यापारी कैसे सुरक्षित रह सकते है?

यह भी पढ़ेः कोहरे ने थामी रफ्तारः लड़खड़ाई ट्रांसपोर्ट व्यवस्था, रेंग रेंग कर चलीं ट्रेनें, निरस्त हुए विमान, देखें Photos

संबंधित समाचार