Bahraich News : दो बिस्वा की जगह सात बिस्वा जमीन का करवा लिया बैनामा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

रूपये न मिलने पर युवक ने फंदा लगाकर दी जान, युवक की मां ने बेटी के विवाह के लिए बेची थी जमीन

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के सराय कनहर गांव निवासी एक युवक ने धोखाधड़ी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

कैसरगंज थाना अंतर्गत सराय कनहर गांव निवासी कौशल मिश्रा (25) पुत्र कैलाश नाथ मिश्रा ने सोमवार की सुबह घर में ही फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के भाई मुरली मिश्रा ने बताया कि उसकी बहन की शादी फरवरी माह में है। शादी के लिए मां ने लखनऊ मार्ग स्थित सात बिस्वा जमीन में से दो बिस्वा जमीन बेचने की बात कही। इसके लिए जमीन दो बिस्वा बेच दी, लेकिन रजिस्ट्रार ऑफिस में दो बिस्वा की जगह सात बिस्वा जमीन धोखे से दो माह पूर्व बैनामा करवा लिया गया।

इसके बाद सिर्फ एक बिस्वा जमीन की कीमत डेढ़ लाख रूपये दिया गया। सोमवार सुबह भाई कौशल मिश्रा रूपये लेने गए तो कुछ सफलता नहीं मिली। इससे क्षुब्ध युवक ने घर के अहाते में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्रा ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

इस तरह किया खेल 
कैसरगंज थाना क्षेत्र के सराय कनहर गांव निवासी मुरली मिश्रा ने बताया कि गांव निवासी अनिल और जगमोहन ने उसकी मां से स्टाम्प पेपर पर दो बिस्वा की जगह सात बिस्वा की जमीन पर हस्ताक्षर करवा लिया। इतना ही नहीं बाद में सभी जमीन का बैनामा भी करवा लिया। जानकारी होने पर रूपये भी सात बिस्वा का नहीं दे रहे हैं। जमीन डामर सड़क से जुड़ा होने के कारण काफी कीमती है।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : अद्भुत कलाकृतियों से सजे प्रयागराज के रेलवे स्टेशन

संबंधित समाचार