Barabanki News : फील्ड ऑफिसर की भूमिका निभाएंगी ऋतु पाठक 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत व्यायाम शिक्षिका ऋतु पाठक को हैदराबाद के हब्सीगुडा में आयोजित होने वाली 68वीं एनएसजी योगासन अंडर-14 गर्ल्स चैंपियनशिप 2024-25 के लिए फील्ड ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ऋतु पाठक इससे पहले भी बिहार में आयोजित हुई राष्ट्रीय फुटबॉल चौंपियनशिप के लिए फील्ड आफिसर की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।

इसके अलावा वह कई राज्य विद्यालयी व अंतरराज्यीय प्रतियोगिताओं में विभिन्न पदों पर रहकर उनको सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में अपना योगदान दे चुकी हैं। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित 68वीं एनएसजी योगासन अंडर-14 गर्ल्स चैंपियनशिप 9 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक चलेगी। इस प्रतियोगिता के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की व्यायाम शिक्षिका ऋतु पाठक को फील्ड ऑफिसर नियुक्ति किया गया है। बता दें कि ऋतु पाठक सीनियर नेशनल खो-खो खिलाड़ी रही हैं। नॉर्थ जोन यूनिवर्सिटी, 2022-23 में अंडर-14 टीम की सेलेक्टर तथा सीनियर महिला टीम की कोच रही हैं। वह राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में अंडर-19 व अंडर-17 बालक वर्ग के लिए चयन पैनल में सदस्य के रूप में भी नियुक्ति रहीं।

ऋतु पाठक ने बताया कि प्रतियोगिता शुरू होने से एक दिन पहले वह हैदराबाद पहुंचेंगी। इस जिम्मेदारी को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। वहीं ऋतु पाठक की इस उपलब्धि पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी। बीएसए संतोष देव पाण्डेय ने कहा कि ऋतु पाठक का विभागीय कार्यक्रमों व खेल प्रतियोगिताओं में अमूल्य योगदान रहता है। उनकी इस उपलब्धि पर बेसिक शिक्षा विभाग काफी गौरान्वित है।

यह भी पढ़ें- Mirzapur News : सपा नेता हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल

संबंधित समाचार