गुजरात के पोरबंदर में हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से कोस्टगार्ड पायलट की मौत: पार्थिव शरीर पहुंचा Kanpur, यहां होगा अंतिम संस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। पोरबंदर एयरपोर्ट पर भारतीय तटरक्षक बल का एएलएच हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से श्याम नगर निवासी कोस्टगार्ड पायलट सुधीर यादव समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। मंगलवार को गुजरात जामनगर से विशेष विमान से सुधीर का पार्थिव शरीर लखनऊ होते हुए दोपहर बाद उनके श्याम नगर स्थित आवास पर लाया जाएगा।

जहां से अंतिम दर्शन के बाद उनके पैतृक आवास कानपुर देहात के शिवली हरकिशनपुर गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं सोमवार को कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उनके आवास पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके चकेरी के श्याम नगर स्थित आवास में पहुंचा। जहां अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

कानपुर देहात के शिवली हरकिशनपुर निवासी नवाब सिंह यादव के छोटे बेटे सुधीर भारतीय तटरक्षक बल का एक एडवांस्ड लाइट हेलीकाप्टर (एएलएच) के पायलट थे। सुधीर की वर्तमान में पोरबंदर में तैनाती थी। रविवार दोपहर पोरबंदर में हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से सुधीर समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी।

न्यूज चैनलों, सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से रिश्तेदारों और परिचितों को सूचना मिली तो वह सांत्वना देने घर पहुंचे। मंगलवार दोपहर पटना से उनकी न्यायिक अधिकारी सुधीर की पत्नी आवृत्ति नैथानी घर पहुंची तो उनका रो-रोकर बुरा हाल था। किसी तरह परिजनों ने ढांढस बंधाकर उन्हें संभाला। सोमवार सुबह से रिश्तेदारों और अन्य लोग सांत्वना देने के लिए पहुंचते रहे।

इस दौरान छावनी विधायक मो हसन रूमी, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, सपा जिलाध्यक्ष फजल महमूद और सदर तहसीलदार रितेश सिंह आवास पर पहुंचे और पिता नवाब सिंह व बड़े भाई धर्मेंद्र से जानकारी ली और संवेदना प्रकट की। वहीं अंतिम संस्कार को लेकर कानपुर देहात में पुलिस भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की तैयारी कर रही है।

संबंधित समाचार