नैनीतालः ठंड का वार, साढ़े आठ डिग्री गिरा पारा

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

-हल्द्वानी में पूरे दिन नहीं निकली धूप -शीतलहर भी चलती रही

हल्द्वानी, अमृत विचार: पिछले कुछ दिनों से हल्द्वानी में दिन के समय निकल रही चटक धूप की वजह से जहां लोगों को आराम मिला था तो वहीं मंगलवार को एक बार फिर से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई। सुबह से ही धूप नहीं निकली। पारे में भी गिरावट आई। मंगलवार की सुबह की शुरूआत के साथ कोहरे के साथ हुई। शीतलहर ने लोगों की परेशानी को और भी बढ़ा दिया। 


पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से हल्द्वानी में एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है। शीतलहर और कोहरे की वजह से मंगलवार को अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा था जो सोमवार की अपेक्षा करीब साढ़े आठ डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री था। लोग पूरे दिन धूप का इंतजार करते रहे लेकिन धूप नहीं निकली। शाम के समय शीतलहर और भी तेज हो गई। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और हीटर के सहारे रहे। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार ठंड से फिलहाल कोई राहत नहीं मिलेगी।

11 जनवरी से फिर से बारिश होने के आसार हैं। 14 जनवरी से फिर से ठंड में और भी बढ़ोत्तरी होगी। उधर मुक्तेश्वर में दिन का तापमान 15.1 डिग्री था। न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया है। पहाड़ों में दिन के समय धूप है तो रात को कड़ाके की ठंड पड़ रही है।