कानपुर में घर के बाहर खड़े वाहनों को फूंका, मचा हड़कंप: पीड़ित ने एक परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

जाजमऊ थानाक्षेत्र के ओमपुरवा की घटना

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थानाक्षेत्र के ओमपुरवा में एक सिरफिरे ने घर के बाहर खड़े दो वाहनों में आग लगा दी। इलाके के लोगों ने सबमर्सिबल पंप से पानी डालकर आग पर काबू पाया। पीड़ित वाहन मालिक ने इलाके के एक परिवार पर पुराने विवाद में आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।

ओमपुरवा निवासी सर्राफ राज वर्मा ने बताया कि मंगलवार भोर पहर करीब 4 बजे परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। तभी उनके घर के बाहर खड़ी स्कूटी में आग लगा दी गई। जिससे स्कूटी धू धूकर जलने लगी। स्कूटी की आग बगल में खड़ी बाइक तक भी पहुंच गई और बाइक भी जलने लगी।

शोर मचने पर लोग बाहर निकले और बाहर खड़े अन्य तीन वाहनों को हटाया गया। इलाके के लोगों की मदद से सबमर्सिबल पंप से पानी डालकर आग बुझाई गई। जिसके बाद राज वर्मा ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की।

घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में एक युवक मुंह में कपड़ा बांधकर आते हुए दिखा है। इस संबंध में थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार