बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के घर चोरी, डायमंड नेकलेस और कैश चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के घर से एक लाख रुपये मूल्य की हीरे की बालियां, 35,000 रुपये नकद और 500 अमेरिकी डॉलर चोरी करने के आरोप में 37 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी समीर अंसारी को 28 दिसंबर से पांच जनवरी के बीच खार इलाके में ढिल्लों के फ्लैट की रंगाई-पुताई करने के लिए काम पर रखा गया था, इस दौरान उसने अलमारी खुली देखकर मौके का फायदा उठाया। अंसारी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि उसने फ्लैट की रंगाई-पुताई करने वाली टीम में शामिल अन्य लोगों को पार्टी देने के लिए 9,000 रुपये खर्च किए, लेकिन पुलिस 25,000 रुपये नकद, 500 अमेरिकी डॉलर और हीरे की बालियां बरामद करने में सफल रही। चोरी का मामला तब प्रकाश में आया जब ढिल्लों का बेटा अनमोल पांच जनवरी को दुबई से लौटा, जिसके बाद उनके मैनेजर संदेश चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि अंसारी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस से पहले देखें, रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा’, 24 जनवरी को होगी रिलीज

संबंधित समाचार