लखीमपुर खीरी: दर्दनाक...निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरा, मलबे में दबकर मजदूर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला गंगाोत्री नगर में निर्माणाधीन मकान का लिंटर अचानक भरभराकर गिर गया। इससे काम कर रहे एक मजदूर की उसके मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 
मोहल्ला गंगोत्री नगर में निर्माणाधीन मकान में छाउछ निवासी पिंकू सिंह (42) लिंटर बांध रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मजदूर लिंटर बांध रहा था। इसी दौरान उसका अचानक बैलेंस बिगड़ गया और गिरने लगा। इस पर उसने खुद को बचाने के लिए लिंटर पकड़ लिया, जिससे लिंटर भी भर भराकर नीचे गिर गया, जिसके नीचे वह दब गया। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में लोग  मलबा हटाकर उसे बाहर निकालते। इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: बाहर निकले गैंडे को निगरानी टीम ने घेर कर जंगल भेजा

संबंधित समाचार