लखीमपुर खीरी: बाहर निकले गैंडे को निगरानी टीम ने घेर कर जंगल भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पलियाकलां, अमृत विचार। दुधवा नेशनल पार्क के सोनारीपुर रेंज से पकड़कर खुले जंगल में छोड़े गए तीन गैंडों में से एक गैंडा बुद्धापुरवा गांव के खेतों की ओर जा पहुंचा। गनीमत यह रही कि इसकी सूचना ग्रामीणों से मिलते ही पहुंची वन विभाग की निगरानी टीम ने उसे घेर लिया और पुनः पार्क के कोर एरिया में पहुंचाया।

दुधवा नेशनल पार्क के दक्षिण सोनारीपुर रेंज के सलूकापुर क्षेत्र अंतर्गत 27 वर्ग किलोमीटर एरिया को सौर ऊर्जा संचालित तारबाड़ से घेरकर असम व नेपाल से पकड़ कर लाए गए गैंडों को रखा गया है। जहां इनकी लगातार वृद्धि भी हो रही है । पिछले महीने बाहर से आई एक्सपर्ट टीम की देखरेख में इनमें से तीन गैंडों रघु, विजयश्री और दीपाली को पकड़कर रेडियो कॉलर लगाए जाने के बाद खुले जंगल में विचरण करने के लिए छोड़ दिया गया था। ताकि ये अन्य वन्य जीव जंतुओं के बीच स्वच्छंद रहकर वहां की आबोहवा में रहना सीख सकें। इन्हीं गैंडों में से एक गैंडा मंगलवार को घूमता हुआ ग्राम बुद्धापुरवा के निकट तक जा पहुंचा। इससे उधर खेतों में काम कर रहे किसानों एवं मजदूरों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद गैंडों की देखरेख में लगी निगरानी टीम के वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर उसे किसी तरह दुधवा के कोर एरिया वाले घने जंगल की ओर भेजा। उधर ग्रामीणों ने भी इसके बाद राहत पाई। उधर दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ललित कुमार वर्मा से जानकारी की गई, तो उन्होंने ऐसी कोई सूचना मिलने से इन्कार किया।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : खून से सना मिला एक पैर से दिव्यांग युवक का शव, हत्या का संदेह

संबंधित समाचार