कानपुर के मरियानी गांव के लोगों के लिए बनेगा एफओबी...कट हटेंगे: अंडरपास बनाने को तैयार होगा प्रस्ताव

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। चौबेपुर ब्लॉक के मरियानी गांव के लोगों को नेशनल हाइवे पार करने में जल्द ही मुश्किलों व खतरों से छुटकारा मिल सकता है। उनकी सुविधा के लिए एनएच पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही वाहनों के लिए अंडर पास बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

कन्नौज-कानपुर राज्य मार्ग पर व्यस्त यातायात रहता है। वाहनों की काफी संख्या होने से अक्सर दुर्घटनाओं का डर बना रहता है। लंबे समय से इस मार्ग पर मरियानी गांव की ओर से आने वाले लोगों को खतरों से जूझना पड़ता है। हाइवे पर गांव से एक किलोमीटर आगे और एक किलोमीटर पीछे कट है, जिसकी वजह से ग्रामीणों को असुविधा होती है। 

इस मामले की शिकायत करने के बाद विभाग ने शासन को एफओबी निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा था। इसे स्वीकृति मिल गई है। इससे गांव के पैदल व साइकिल वाले ग्रामण इस ब्रिज से हाइवे को पार कर सकेंगे। 

वाहन चालकों के लिए अंडर पास का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एनएचएआई कन्नौज के परियोजना निदेशक ने यह जानकारी दी है। बताया कि एफओबी के लिए निविदा प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही ग्रामीणों की यह समस्या हल हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक में फंसा जीटी रोड का पेच: रेलवे को निर्माण कार्य के लिए जीटी रोड की इतनी जमीन की जरूरत

संबंधित समाचार