संभल : डीएम और एसपी ने देखा पापमोचन तीर्थ, कूप व मंदिर
अतिक्रमण देखकर हुए नाराज,एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिये
संभल, अमृत विचार। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने मोहल्ला तिवारी सराय में स्थित पापमोचन तीर्थ, कूप, मुन्नी माता मंदिर तथा गजेंद्र बाबा की समाधि का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि यह प्राचीन तीर्थ एवं कूप जल संरक्षण के प्रतीक हैं। यहां मंदिर के रास्ते पर अतिक्रमण देख डीएम नाराज हुए। एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिये।
शुक्रवार को डीएम व एसपी तिवारी सराय में पापमोचन तीर्थ का जायजा लेने के लिए पहुंचे। यहां तीर्थ के रास्ते पर अतिक्रमण नजर आया। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए एसडीएम से कहा कि अभिलेख देखकर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये। निरीक्षण करने के बाद डीएम ने तीर्थ एवं कूपों से संबंधित भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित लेखपाल वर्तमान स्थिति पता करें ताकि नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा सके। डीएम ने कहा कि जनपद की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को पुनर्जीवित एवं पुर्नोद्धार किए जाने की आवश्यक कार्रवाई की जाए। एक योजना बनाते हुए सभी तीर्थों तथा कूपों का मानचित्र एवं साइनेज आदि लगाया जाए ताकि तीर्थों के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु आसानी से वहां पहुंच सकें। इस दौरान एसडीएम और अन्य अधिकारी रहे।
ये भी पढ़ें - संभल हिंसा में पुलिस पर पत्थरबाजी करने वाले दो युवक गिरफ्तार