Bareilly: SIT की जांच से खुलेंगे राज, करोड़ों की जमीन घोटाले मामले में कई होंगे बेनकाब!

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : बारादरी के तत्कालीन थाना प्रभारी सुनील कुमार की मदद से करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जा कराने के मामले में एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी सिटी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।

आकाश पुरम के रहने वाले इलियास ने निलंबित लेखपाल समेत अन्य पर जमीन कब्जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बारादरी पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत और उनका ही चालान करने का आरोप लगाया था। इस मामले में निलंबित चकबंदी लेखपाल सावन कुमार जायसवाल और उसके साथी अमित कुमार राठौर को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

अब एसएसपी ने एसपी सिटी की निगरानी में बारादरी थाने के क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, एसएसआई रोहित कुमार, भोजीपुरा थाने के दारोगा हितेश देवल, कैंट थाने के दारोगा सचिन और नितिन और मुख्य आरक्षी लोकेन्द्र बलियान की एसआईटी गठित की है।

आरोपियों पर दर्ज हैं पांच मुकदमे
निलंबित लेखपाल सावन के गिरोह पर कार्रवाई हुई तो उसके काले कारनामे भी बाहर आने लगे हैं। गिरोह के लोगों ने हरुनगला निवासी हरिओम सागर को बैनामे में गवाही देने के लिए 15 सौ रुपये का लालच दिया था। हरिओम ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने उससे हिम्मत सिंह कोल्ड स्टोर का फर्जी बैनामा करा लिया। आरोपियों पर कैंट में तीन और बारादरी थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। जिसकी एसआईटी जांच करेगी।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया था कि सावन कुमार जायसवाल अपने गिरोह की मदद से ऐसे लोगों को चिह्नित करता था जिनकी जमीन का कुछ हिस्सा बिकने को रह गया हो। इसके बाद जमीन को विवादित कर कब्जे की कोशिश करता था। इस तरह की बहुत जमीनों को फर्जी तरीके से बैनामा करा कर कब्जा किया है।

इस गिरोह के खिलाफ प्राथमिक जांच में पांच मुकदमे निकल कर सामने आए हैं। पूरे प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी- अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।

यह भी पढ़ें- Bareilly: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 5000 यात्रियों के अकाउंट में रेलवे ने डाले 2000000 रुपये

संबंधित समाचार