अमरोहा : खेत से घर लौट रहे किसान पर छुट्टा पशु ने बोला हमला, मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

विलाप करते परिजन।

गजरौला(अमरोहा),अमृत विचार। खेत से घर लौट रहे किसान पर छुट्टा पशु ने हमला बोल दिया। किसान की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया।

क्षेत्र के गांव शीशोंवाली निवासी कलवा (48) शुक्रवार को अपने खेत में छुट्टा पशुओं से फसल बचाने के लिए रखवाली करने के लिए गया था। देर रात खेत से वापस अपने घर लौट रहा था। रास्ते में छुट्टा पशु ने किसान पर हमला बोलकर घायल कर दिया। शोर-शराबा होने पर आसपास लोग दौड़े और छुट्टा पशु को दौड़कर घायल किसान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने किसान को मृत घोषित कर दिया। 

ये भी पढे़ं : अमरोहा: डांटने से नाराज छात्र ने कक्षा में शिक्षक का सिर फोड़ा

संबंधित समाचार