Chitrakoot में भैंस ने वृद्ध को रौंदकर मार डाला: नगाड़े की धुन पर बिदकी भैंस, रस्सी तोड़कर युवक पर सींगों व पैरों से किया हमला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

पहाड़ी (चित्रकूट), अमृत विचार। नगड़िया (नगाड़ा) की धुन पर बिदकी भैंस ने एक वृद्ध को बुरी तरह से घायल कर दिया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल ले गए पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वृद्ध की दर्दनाक मौत से परिजनों में रोना-पीटना मच गया।

जानकारी के अनुसार, थाना पहाड़ी अंतर्गत ग्राम परसौंजा में रविवार को चुनकावन की चक्की के पास तिराहे पर कुछ करतब दिखाने वाले प्रदर्शन कर रहे थे। बताया जाता है कि इन लोगों ने नगड़िया बजाई तो पास के दरवाजे पर बंधी ग्रामीण देवनाथ की भैंस बिदक गई और किसी तरह खूंटा से रस्सी तोड़ ली। 

भैंस भागने लगी, तभी पड़ोस में ही रहने वाला राजकुमार (60) पुत्र गामा पटवा उसकी चपेट में आ गया। भैंस ने पैरों और सीगों से उसे बुरी तरह घायल कर रौंद डाला। इससे वृद्ध बुरी तरह घायल हो गया। परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। वृद्ध की दर्दनाक मौत से पत्नी मीरा देवी और बेटे-बेटियों का बुरा हाल हो गया। राजकुमार मेहनत मजदूरी करके परिवार का खर्च चलाता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें- Kannauj हादसा: निर्माणाधीन वेटिंग हाल ढहने की जांच शुरू, अफसरों ने जांचा भूतल, घायलों से भी हादसे की वजह समझने की कोशिश

 

संबंधित समाचार