साइबर ठगों की अब खैर नहीं, दूरसंचार विभाग ने ‘संचार साथी’ मोबाइल ऐप किया पेश
नई दिल्ली, अमृत विचारः दूरसंचार विभाग ने शुक्रवार को ‘संचार साथी’ मोबाइल ऐप पेश किया है। इससे लोगों को अपने मोबाइल फोन ‘कॉल लॉग’ से धोखाधड़ी की किसी भी संदिग्ध सूचना की सीधे रिपोर्ट करना आसान हो जाएगा। दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके साथ दूरसंचार विभाग की दो अन्य पहलों राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 के लिए दृष्टिकोण तथा ‘डिजिटल भारत निधि’ से वित्तपोषित 4-जी मोबाइल साइट पर ‘इंट्रा सर्किल रोमिंग’ की भी शुरुआत की।
Sh.@JM_Scindia, Union Minister of Telecom, today launched Citizen Centric Telecom Initiatives 👇🏻
— DoT India (@DoT_India) January 17, 2025
- SANCHAR SAATHI APP now LIVE
- Unveiling of National Broadband Mission 2.0 Vision Document
- Inauguration of Intra Circle Roaming at DBN-funded 4G Mobile Sites… pic.twitter.com/86VMMboSTN
दूरसंचार विभाग का 2023 में पेश किया गया ‘संचार साथी’ मंच धोखाधड़ी वाली फोन कॉल के खिलाफ कार्रवाई में एक प्रभावी तंत्र साबित हुआ है। नया ऐप ग्राहकों के लिए सुरक्षित परिवेश सुनिश्चित कर इन प्रयासों को दोगुना कर देगा। ऐप पेश करते हुए सिंधिया ने कहा कि ‘संचार साथी’ पहल एक सुरक्षित परिवेश प्रदान करती है जहां प्रत्येक ग्राहक की गोपनीयता तथा सुरक्षा सुरक्षित रहती है।
यह भी पढ़ेः Vishal Megamart को 18 रुपए का कैरीबैग देना पड़ा भारी, उपभोक्ता फोरम ने लगाया भयंकर जुर्माना
