सॉरी फॉर बीइंग डिसअपॉइंटमेंट... डॉक्टर ने फंदा लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: इंदिरानगर स्थित सी-ब्लॉक में डेंटिस्ट डॉ. सचिन सौरभ (32) ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच की। छानबीन के दौरान एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें आत्महत्या के कारण का कोई जिक्र नहीं किया गया था। पुलिस ने उनके मोबाइल फोन को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है।

                     
एसीपी गाजीपुर अनिन्दय विक्रम सिंह ने बताया कि सचिन के बड़े भाई इंजीनियर शनि सौरभ के परिवार के साथ तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं। सचिन उसी मकान की पहली मंजिल पर अकेले रहते थे। उनकी खरगापुर इलाके में निर्मला नाम से डेंटल क्लीनिक है। शुक्रवार सुबह वह कमरे से नीचे नहीं उतरे। शाम करीब 5 बजे शनि व अन्य परिजन उनके कमरे पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। उन लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो सचिन का शव पंखे में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला।

परिजन ने किसी तरह कमरे का दरवाजा तोड़ा और कंट्रोल रूम पुलिस को सूचना दी। गाजीपुर पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया। छानबीन के दौरान पुलिस को कमरे से सचिन का सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में उन्होंने सॉरी फॉर बीइंग डिसअपॉइंटमेंट लिखा था। इसके अलावा सुसाइड नोट में आत्महत्या के कारण का कोई जिक्र नहीं था। एसीपी ने बताया कि सचिन का मोबाइल फोन व सुसाइड नोट फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। अभी तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। परिजनों ने भी कोई आरोप नहीं लगाया है, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि सचिन शुक्रवार को न तो क्लीनिक गए और न ही कमरे से बाहर निकले।

यह भी पढ़ेः लखनऊः 147 बसों के चलने से सुगम होगी परिवहन व्यवस्था, 10 हजार हुआ परमिट नवीनीकरण शुल्क

संबंधित समाचार