मुरादाबाद : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक दूजे के होंगे 1103 जोड़े, तैनात रहेगी चिकित्सकों की टीम
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत बुद्धि विहार में होगा भव्य समारोह का आयोजन

मुरादाबाद,अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के पहले चरण में शनिवार को 1103 हिंदू व मुस्लिम जोड़े विवाह के बंधन में बंधेंगे। समाज कल्याण विभाग की ओर से सामूहिक विवाह के आयोजन की सभी तैयारियों को शुक्रवार को अंतिम रूप दिया गया। वैवाहिक समारोह में जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ ही जिलाधिकारी अनुज सिंह व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी आशीर्वाद देंगे। नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत व विकास खंडों से वैवाहिक समारोह में 602 हिंदू और 501 मुस्लिम जोड़े शादी व निकाह कर एक दूजे के हो जाएंगे। आयोजन जर्मन हैंगर पंडाल में किया जाएगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम ने बताया कि वैवाहिक समारोह के लिए जर्मन हैंगर पंडाल 110 फीट चौड़ा और 225 फीट लंबा बनाया गया है। जिलाधिकारी अनुज सिंह कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत महानगर के 351, विकास खण्ड मुरादाबाद के 251, विकासखंड भगतपुर टांडा से 50, नगर पंचायत भोजपुर धर्मपुर से 50, नगर पंचायत पाकबड़ा से 50 और नगर पंचायत अगवानपुर के 50 जोड़ों का बुद्धि विहार कॉलोनी में एमडीए ग्राउंड पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में गरीब बेटियों को उनके नये जीवन की शुरुआत के बाद विदाई दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि पात्र जोड़ों का विवाह उनकी सामाजिक, धार्मिक मान्यताओं, परम्पराओं व रीति रिवाज के अनुसार कराया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से दक्ष पुरोहित और काजी व मौलवी, पंडितों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की गई है। देर रात विवाह स्थल का मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम ने भी निरीक्षण किया।
समारोह में तैनात रहेगी चिकित्सकों की टीम
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भारत भूषण ने बताया कि आयोजन के दौरान आकस्मिक चिकित्सा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए पांच चिकित्सकीय टीमों की तैनाती की गई है, जो एंबुलेंस के साथ आयोजन स्थल पर मौजूद रहेंगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पुलिस पर किशोरी को पीटने का आरोप, SSP ऑफिस पहुंची नाबालिग हो गई बेहोश...जिला अस्पताल में कराया भर्ती