मुरादाबाद : पुलिस पर किशोरी को पीटने का आरोप, SSP ऑफिस पहुंची नाबालिग हो गई बेहोश...जिला अस्पताल में कराया भर्ती

पुलिस ने पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है
मुरादाबाद, अमृत विचार। चोरी के शक में युवक को पकड़ने गई पुलिस बाप और नाबालिग को थाने ले आई। जिसको लेकर युवक के स्वजन थाने पहुंचे तो नाबालिग को छोड़ दिया गया। जिसके बाद उसके स्वजन एसएसपी कार्यालय पहुंचे तो किशोरी वहां बेहोश हो गई। एसएसपी कार्यालय से नाबालिग को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। इसके बाद डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने सराय पुख्ता में जांच की। फिलहाल शक के आधार पर युवक पुलिस हिरासत में है।
पूरा मामला थाना गलशहीद के सराय पुख्ता का है। यहां के रहने वाले शहजादे के घर में चोरी हुई थी। चोर घर से गहने और अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। चोरी की जानकारी मकान स्वामी ने पुलिस को दी। मौके से एक कैप और मफलर भी मिला था। मकान स्वामी ने मोहल्ले के ही युवक पर शक जताया था। शुक्रवार की सुबह पुलिस मकान स्वामी चाचा-भतीजे के साथ युवक के घर में घुस गई। युवक तो वहां नहीं मिला। आरोप है कि पुलिस युवक के पिता और उसकी नाबालिग बहन को साथ ले गई। उनके पीछे-पीछे परिवार के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने युवक को भी हिरासत में ले लिया।
इसकी शिकायत करने के लिए परिवार के लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां आपबीती बताते-बताते नाबालिग बेहोश हो गई। फौरन ही उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह डाग स्क्वायड और फारेंसिक टीम के साथ सराय पुख्ता में पहुंचे। युवक के कैप को डाग स्क्वायड को सुंघवाकर मकानों की ओर भेजा गया। नाबालिग की बड़ी बहन के अनुसार उनके घर में दरवाजा नहीं है। भाई पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस उनके घर में उस समय घुस गई, जब परिवार के सभी लोग सोए हुए थे। जिसके घर में चोरी हुई थी। वह चाचा भतीजा भी वहीं थे। पुलिस ने युवक को पकड़ने के बाद उसके पिता को छोड़ दिया।
सराय पुख्ता में चोरी के बाद पीड़ित और मोहल्ले के लोगों द्वारा युवक पर चोरी का शक जताया गया था। युवक को पकड़ने के लिए चौकी इंचार्ज गए थे। नाबालिग को थाने पुलिस लेकर नहीं पहुंची थी। बल्कि वह अपने पिता के पीछे-पीछे थाने तक आ गई थी। हिरासत में लेकर युवक से पूछताछ की जा रही है।-सौरभ त्यागी, थाना प्रभारी गलशहीद
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : कटघर में बनेगा बैंक्वेट हॉल और पार्किंग, एयरपोर्ट पर लगेगा राष्ट्रीय ध्वज...कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठक