Ranji Trophy : पंजाब के खिलाफ रणजी मैच से बाहर हो सकते हैं केएल राहुल, जानिए क्यों? 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बेंगलुरु। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल कोहनी की चोट से उबर रहे हैं जिसके कारण वह गुरुवार से यहां पंजाब के खिलाफ शुरू होने वाले कर्नाटक के रणजी ट्रॉफी मैच से बाहर हो सकते हैं। पता चला है कि राहुल ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के चिकित्सा दल को इस मुद्दे पर अपनी चिंता से अवगत कराया है और वे फिलहाल उनकी निगरानी कर रहे हैं।

राहुल हालांकि 30 जनवरी से हरियाणा के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी मैच में खेल सकते हैं। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ पंजाब के खिलाफ मैच के लिए एक या दो दिन में टीम की घोषणा कर सकता है। भारतीय टीम में शामिल कर्नाटक के अन्य खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा और देवदत्त पडिक्कल चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। ये दोनों वर्तमान में विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। देवदत्त अच्छी लय में हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद खेले गए दो मैचों में एक शतक और अर्धशतक लगाए हैं। पंजाब को कर्नाटक के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल की सेवाएं मिलेंगी। 

बीसीसीआई ने गुरुवार को जारी 10 सूत्री आदेश में शीर्ष खिलाड़ियों के लिए घरेलू मैचों में भाग लेना अनिवार्य कर दिया है। खिलाड़ियों को इस शर्त से छूट पाने के लिए चयन समिति के अध्यक्ष से अनुमति लेनी होगी। 

ये भी पढे़ं : इगा स्वियातेक आसान जीत से ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में, बोलीं-मैं अच्छा खेल रही हूं, मेरा आत्मविश्वास बढ़ा 

संबंधित समाचार