मुरादाबाद : हिंदू कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
मुरादाबाद। महानगर के भीड़ वाले इलाके रेलवे स्टेशन के सामने हिंदू डिग्री कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की शनिवार को रोडवेज बस की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे से क्षेत्र में अफरा तफरी फैल गई। पुलिस गंभीर रूप से जख्मी असिस्टेंट प्रोफेसर को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही साथी प्रोफेसर व स्टाफ भी अस्पताल पहुंच गया।
हिंदू डिग्री कालेज के अंग्रेजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर वैंकटेश बहादुर सरोज (47) पुत्र कन्हैया लाल सरोज शनिवार दोपहर में कालेज से घर जा रहे थे। मानसरोवर कालोनी में किराए के मकान में रहने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले की तहसील पट्टी के रहने वाले थे। उनका परिवार मौजूदा समय में लखनऊ में रहता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर को पैदल जा रहे वैंकटेश अचानक किसी वाहन की चपेट में आकर सड़क पर गिरे और रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया। हादसे से इलाके में अफरा-तफरी फैल गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर आई और बुरी तरह जख्मी वैंकटेश को लेकर अस्पताल पहुंची। जिला अस्पताल के चिकित्सक के मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसर वैंकटेश की पहले ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कालेज प्रशासन को सूचना दी जिसके बाद स्टाफ अस्पताल में एकत्र हो गया। साथी प्रोफेसर डॉ. राज बहादुर ने बताया कि परिवार को सूचना दे दी गई है। बताया जाता है कि वर्ष 2020 जून में वैंकटेश बहादुर का हिंदू डिग्री कालेज में तबादला हुआ था। इससे पहले वह लखनऊ इंटर कालेज में कार्यरत थे। परिवार अभी भी लखनऊ में रहता है तथा यहां वह अकेले ही रहते थे। उनके दो पुत्रों में बड़ा बेटा सिद्धार्थ बीटेक और छोटा पुत्र इंटर की पढ़ाई कर रहा है।
कोतवाली प्रभारी जसपाल सिंह ग्वाल ने बताया कि परिवार के नहीं आने से अभी तहरीर नहीं मिल सकी है। इसलिए बस चालक व बस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ही चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। वैंकटेश बहादुर की पत्नी के भाई विजय सरोज भी सिद्धार्थनगर से आ रहे हैं। उनसे मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई थी, लेकिन बात नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें :मुरादाबाद : स्वामित्व योजना में घर बैठे पैतृक संपत्ति-खेती आदि का मिलेगा डिजिटल रिकॉर्ड, नहीं होगा विवाद
