मुरादाबाद : स्वामित्व योजना में घर बैठे पैतृक संपत्ति-खेती का मिलेगा डिजिटल रिकॉर्ड, नहीं होगा विवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन बहुत बड़ाः राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल

मुरादाबाद। प्रदेश सरकार के कौशल विकास, उद्यमिता और व्यवसायिक शिक्षा राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन बहुत बड़ा है। अब घरौनियों के पैतृक स्वामित्व का दस्तावेज भी आपके पास मौजूद रहेगा। स्वामित्व योजना में घर बैठे आपकी पैतृक संपत्ति, खेती आदि की डिजिटल रिकॉर्ड मिल जाएगा। दस्तावेज से पैतृक व पुरानी संपत्तियों के स्वामित्व की विवाद की स्थिति में मददगार होगा।
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल शनिवार को पंचायत भवन सभागार में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत घरौनियों के वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं, व्यवसायिक शिक्षा, युवाओं का कौशल विकास, महिलाओं को आत्मनिर्भर, पांच लाख रुपये तक बिना गारंटी के ऋण जैसी कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ लेकर युवा, महिलाएं व उद्यमी सशक्त व रोजगार स्थापित कर आर्थिक रुप से आत्म निर्भर हो रहे हैं। इसके पहले राज्यमंत्री ने महापौर विनोद अग्रवाल, विधान परिषद सदस्य गोपाल अंजान, मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी अनुज सिंह के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि पहली बार हो रहा है कि आपके घर व सहन की ड्रोन से वैज्ञानिक तरीके से मैपिंग हुई है। इसमें झगड़े की गुंजाइश नहीं रहेगी। पैतृक संपत्ति के मालिकाना कागज मिलेगा। यह मील का पत्थर साबित होगा और अब इसका प्रमाण रहेगा कि आप कहां रह रहे हैं या कहां नहीं रह रहे। अब गांवों में प्रत्येक व्यक्ति की सम्पत्ति का कागजात उपलब्ध रहेगा। इस दौरान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, महापौर विनोद अग्रवाल, नगर विधायक रितेश गुप्ता, कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल, जिलाधिकारी अनुज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा, एसडीएम बिलारी विनय कुमार सिंह व योजना के लाभार्थी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : घर में घुसकर महिला से किया दुष्कर्म, दोस्त ने बनाई अश्लील वीडियो...दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज